डीएनए हिंदी: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss ott 2) जीतने के बाद वो और भी ज्यादा फेमस हो गए हैं. दिन पर दिन उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा देखने को मिल रहा और वो लगातार खबरों में छाए हुए हैं. आए दिन अपनी रील्स और व्लॉग (Elvish Yadav vlogs) को लेकर एल्विश चर्चा में रहते हैं. बावजूद इसके वो अपनी एक्टिंग को लेकर जमकर ट्रोल (Elvish Yadav trolled) हो रहे हैं. इसी बीच एल्विश ने नेगेटिव पीआर से परेशान होकर अपनी विनर की ट्रॉफी लौटाने की बात कही डाली है.
बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश यादव के हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट लगे हैं. बीते दिनों वो बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वषी रौतेला के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'हम तो दीवाने' (Hum Toh Deewane) में नजर आए थे. इसके बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी एक्टिंग को लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब एल्विश अपनी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की ट्रॉफी लौटाना चाहते हैं. अपने हाल ही के व्लॉग में, उन्होंने कहा 'ये ट्रॉफी ले जाओ और मेरे पीछे छोड़ दो.'
On record mai hi Winner hu, Trophy lekar jane hai to lekar bhai, Lekin backout kar le baki cheez se....#Abhiya #Abhisha #AbhishekhMalhan #ElvishYadav #FukraInsaan #ElvishArmy #Elvisha #ManishaRani #explore #biggboss17 #BB17 #SalmanKhan pic.twitter.com/hu3kZW5sgh
— BIGG BOSS (Parody) (@BIGGBOSS_69_) October 2, 2023
एल्विश ने आगे कहा 'यही मेन जड़ है. ये घोड़ा भी ले जाओ, ये भी वहीं का है. बिग बॉस हमें कुछ नहीं चाहिए. क्या ही जिंदगी हो रखी है. हमको हमारी प्यार भरी जिंदगी और सुकून चाहिए, जैसे पहले चल रही थी. हमें नहीं चाहिए ये सारी चीजें.' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: पैसे देकर Elvish Yadav की इमेज खराब कर रहे हैं Abhishek Malhan? फुकरा इंसान ने यूं कर दी बोलती बंद
बता दें, एल्विश यादव ने इशारों इशारों में बिग बॉस ओटीटीट 2 के कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान पर उनके खिलाफ निगेटिव पीआर करने का आरोप लगाया था. इसपर अभिषेक ने भी खुलकर बात की और इसे गलत बताया था. फुकरा इंसान ने कहा था कि वो किसी के खिलाफ कोई नकारात्मक पीआर नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav के वीडियो को देख लोगों को आई Salman Khan और Arjun Kapoor की याद, इस कारण हो गए ट्रोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Elvish Yadav दुखी होकर वापस करेंगे Bigg Boss की ट्रॉफी, इस बात पर हुए बुरी तरह ट्रोल