डीएनए हिंदी: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर (Bigg Boss Ott 2 winner) एल्विश यादव (Elvish Yadav) बीते कई दिनों से काफी सुर्खियों में हैं. बिग बॉस जीतने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ था और वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि वो कई बार ट्रोल भी हुए पर बीते दिनों उनको लेकर सांपों की तस्करी और उनका जहर सप्लाई (Elvish Yadav rave party case) करने का मामले सामने आया है. इसको लेकर नोएडा पुलिस ने बिग बॉस विजेता को नोटिस भेजा था. इसके चलते घंटों कर उनसे पूछताछ की गई है.
एल्विश यादव हाल ही में नोएडा में एक रेव पार्टी से सांप और सांप का जहर बरामद होने के बाद सुर्खियों में आए थे. नोएडा पुलिस ने मंगलवार को एल्विश को समन भेजा था जिसके बाद बिग बॉस ओटीटी 2 विनर मंगलवार देर रात नोएडा के सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में पहुंचे.
इंडिया टीवी की खबर की मानें एल्विश मंगलवार रात करीब 12 बजे पुलिस स्टेशन आए और करीब दो से तीन घंटे तक मौजूद रहे. रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश से पुलिस ने घंटों तक पूछताछ की और वो रात करीब 2 बजे के बाद पुलिस स्टेशन से चले गए. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सांप के जहर मामले में जरूरत पड़ने पर पुलिस एल्विश को दोबारा बुला सकती है.
बता दें कि नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर का कहना था कि रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में आरोपी एल्विस यादव को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. एल्विश जल्द ही उनके सामने पेश होकर पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगे. फिलहाल पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है. इस केस में एल्विश यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो, उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण सक्सेना का कहना है कि कानून अपना काम करेगा. कोई भी सेलिब्रिटी, चाहे वो कितना भी बड़ा हो, कानून से बड़ा नहीं है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav की तलाश में निकली नोएडा पुलिस, इन तीन राज्यों में भेजी गईं टीमें
क्या है पूरा मामला
बता दें कि नोएडा पुलिस ने सेफरन वेडिंग विला में रेव पार्टी के लिए सांप के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा था. इसके बाद इस मामले में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
नोएडा के सेक्टर 49 में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि यूट्यूबर जहरीले सांपों की तस्करी और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी का आयोजन करते हैं. पुलिस को उन आरोपियों के पास से कुल 20 मिलीलीटर जहर मिला था. इसके साथ ही उनके पास से नौ जिंदा सांप भी बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ें: सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले में Elvish Yadav गिरफ्तार, राजस्थान के कोटा से पुलिस ने पकड़ा यूट्यबर
एल्विश यादव ने आरोपों पर तोड़ी थी चुप्पी
एल्विश यादव ने इन खबरों के सामने आने के बाद आरोपों से साफ इनकार किया था. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में एक वीडियो रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने इन खबरों के कारण अपनी इमेज खराब होने की बात की थी और राजनेता मेनका गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने की भी बात कही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Elvish Yadav से घंटों तक नोएडा पुलिस ने की पूछताछ, सापों वाले केस में कसा गया है शिकंजा