यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) को पांच दिन की गिरफ्तारी के बाद जमानत (Elvish Yadav Bail granted) दे दी गई है. गिरफ्तारी के दिन एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. उन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया गया. बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के कंटेस्टेंट रहे अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) ने इस बात को कन्फर्म किया है.
पिछले साल अक्टूबर में यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के मामले से जुड़ा था. इसके बाद इस मामले को लेकर उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उनसे पूछताछ की गई थी. खबर आई कि उन्होंने सांपों की तस्करी करने वाली बात को स्वीकार किया था.
Uppar waala kabhi galat nahi karega 🙏❤️
— Anurag Dobhal (@uk07rider) March 22, 2024
Bail Granted
पिछले साल यह मामला मीडिया में आया था कि एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करते हैं और सांपों की तस्करी करते हैं. इसके बाद यूट्यूबर पर वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: क्या 'एल्विश यादव' हमारे नए सिस्टम के हीरो हैं, हमें Reels से हटकर Real Problem के बारे में सोचना होगा
Elvish Yadav पर पुलिस ने लगाई गलत धारा
गुरुवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर लगी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 को हटा दिया था. पुलिस का कहना था कि ये उनकी ओर से गलती थी. कहा जाता है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत जमानत मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद हिला Elvish Yadav का 'सिस्टम', कबूल कर लिया गुनाह, जानें केस की 5 बड़ी बातें
5 और लोगों के नाम आए थे सामने
एल्विश यादव के अलावा पांच और लोगों का नाम भी शामिल है. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ का नाम सामने आया था. खबरों की मानें तो राहुल नाम के शख्स के पास से 20 एमएल का जहर भी बरामद किया गया था.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Elvish Yadav को मिली बेल, सांप के जहर से नशा कराने के आरोप में गए थे जेल