फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. बीते दिनों उन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था और पांच दिन की गिरफ्तारी के बाद जमानत (Elvish Yadav Bail granted) दे दी गई थी. अब उन्हें एक और केस में भी जमानत मिल गई है. ये मामला यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर के साथ मारपीट (Elvish Yadav Maxtern Fight) करने का था. गुरुग्राम की एक अदालत ने एल्विश को जमानत दी है.
गुरुग्राम की एक अदालत ने एल्विश यादव को यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट के मामले में जमानत दे दी. ये जमानत 50 हजार के बांड पर मिली है. इस दौरान सागर भी अदालत में मौजूद रहे. एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम में यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था. एल्विश का ये मारपीट वाला वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी हुआ था. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.
Correction | A Gurugram Court granted bail to YouTuber and Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav in connection with a case under the Noida Assault Case*.
— ANI (@ANI) March 23, 2024
(File photo) pic.twitter.com/aPgBt38Vuq
बीते दिनों एल्विश सांपों की तस्करी और रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार हुए थे. इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और लगातार पूछताछ जारी थी. मामले में उन्होंने कई हैरान करने वाले खुलासे भी किए थे पर इसमें बेल मिल गई है.
ये भी पढ़ें: क्या 'एल्विश यादव' हमारे नए सिस्टम के हीरो हैं, हमें Reels से हटकर Real Problem के बारे में सोचना होगा
Elvish और Maxtern का बवाल
एल्विश यादव का यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट का वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था. इसके बाद यूट्यूबर ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. बाद में दोनों ने बातचीत कर मामला तो सुलझा लिया था.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav को मिली बेल, सांप के जहर से नशा कराने के आरोप में गए थे जेल
लगातार विवादों में हैं Elvish
सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले और मैक्सटर्न से मारपीट के मामले के अलावा भी एल्विश कई विवादों में रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले जयपुर के एक रेस्टोरेंट में किसी शख्स पर थप्पड़ बरसाया था जिसका वीडियो सामने आया था. इसके साथ ही बीते साल वैष्णों देवी में उनका स्थानीय लोगों से झगड़ा हुआ था.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Elvish Yadav को एक और केस में मिल गई राहत, मारपीट के इस मामले में मिली जमानत