एकता कपूर (Ekta Kapoor) और राम कपूर (Ram Kapoor), टीवी इंडस्ट्री के दो जाने माने नाम हैं. एकता जहां कई हिट सीरियल बना चुकी हैं, वहीं राम अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं. अपने एक्टिंग करियर में राम ने कई तरह के किरदारों को निभाया, जिसकी बदौलत वह टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर बन गए. इसी बीच उनका एक पोस्ट वायरल हुआ जिसपर अब एकता ने रिएक्ट किया है और अपनी भड़ास निकाली है. ये मामले उनके शो बड़े अच्छे लगते हैं से जुड़ा है. आइए बताते हैं आखिर माजरा क्या है.
राम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के बारे में खुलकर बात की थी. इस शो को एकता ने प्रोड्यूस किया था. राम ने शो के दौरान साक्षी तंवर के साथ अपने ऑन-स्क्रीन किस के बारे में बताया और कहा कि तब कैसे इसे दर्शकों से भारी रिस्पॉन्स मिला था. राम कपूर ने कहा कि एकता ने इस बोल्ड सीन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया, जबकि उन्होंने इसके बारे में अपनी आपत्तियां व्यक्त की थीं. इसपर अब एकता भी भड़क गई हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इशारों इशारों में उनको लेकर काफी कुछ बोला है.
टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने किसी का नाम लिए बिना 'अनप्रोफेशनल एक्टर्स' को निशाने पर लिया है. उन्होंने नोट में लिखा 'मेरे शो के बारे में इंटरव्यू देने वाले अनप्रोफेशनल एक्टर्स को चुप हो जाना चाहिए! झूठी जानकारी और गलत कहानियां. ये सिर्फ तब तक चल सकती हैं, जब तक मैं बात नहीं करती लेकिन चुप्पी में भी गरिमा होती है.'
ये भी पढ़ें: इस एक्टर के 17 मिनट के इंटीमेट सीन ने चौपट किया था शो, एकता कपूर ने पब्लिक से मांगी थी मांफी
किसिंग सीन को लेकर राम ने कही थी ये बात
सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत के दौरान राम कपूर ने बड़े अच्छे लगते हैं के बारे में बात की. उन्होंने 17 मिनट के किसिंग सीन पर कहा 'एकता ही हैं जिन्होंने ये सीन लिखा था, वो चाहती थीं कि हम ये करें. मैंने एकता से कहा, 'क्या आपको यकीन है? ये टेलीविजन में पहले कभी हुआ नहीं है. यह टेलीविज़न का पहला किस था, जो एक बड़ी बात है. और तीन पीढ़ियां (शो) एक साथ देखती हैं लेकिन एकता को पूरा भरोसा था कि हमें यह करना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: विदेशों में भी धूम मचा रहे हैं भारत के ये 9 टीवी शोज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ekta Kapoor ने इस एक्टर पर साधा निशाना, शो के किसिंग सीन पर मचा है बवाल, जानें क्या है मामला