डीएनए हिंदी: एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) की वेब सीरीज XXX (XXX Controversy) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसके अलावा इस OTT प्लेटफॉम की कुछ और फिल्में और सीरीज भी अपने एडल्ट सीन्स (Adult Scene) की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में XXX, गंदी बात, रागिनी एमएमएस 2 (Ragini MMS 2) और बेकाबू (Bekaaboo) जैसी उनकी सीरीज की सुप्रीम कोर्ट ने जांच की थी. ज्यूरी ने दावा किया है कि 'एकता कपूर युवा दिमाग को भ्रष्ट कर रही हैं.' इसी बीच अब एकता ने भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इशारों इशारों में करण जौहर (Karan Johar) पर निशाना साधते हुए कहा, 'तुम करो तो लस्ट स्टोरीज (Lust Stories) और हम करे तो गंदी बात (Gandi Baat) #Hypocracy.'

एकता कपूर ने इंस्टा पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने करण जौहर पर निशाना साधा है. उन्होंने करण की सीरीज लस्ट स्टोरीज पर तीखा हमला किया है. उन्होंने लिखा, 'तुम करो तो ये Lust Stories होती है लेकिन मेरी बात आती है तो ये Gandi Baat होती है.'

ekta kapoor

ये भी पढ़ें: XXX से भी बोल्ड हैं Ekta Kapoor की ये वेब सीरीज, एक्ट्रेसेस के इंटीमेट सीन्स मचाते हैं तहलका

Lust Stories के कुछ सीन पर मचा था बवाल 

हालांकि एकता ने करण का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया पर उनका निशाना साल 2020 में आई फिल्म लस्ट स्टोरीज पर था. इस सीरीज में भी सेक्स, शारीरिक निकटता और बेवफाई के बारे में चार छोटी कहानियां शामिल थीं. इन चार फिल्मों का निर्देशन करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप ने किया था. इस सीरीज में कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर और मनीषा कोईराला नजर आए थे. 

ये भी पढ़ें: XXX विवाद से पहले Ekta Kapoor ने Sex वाले बयान से मचाया था तहलका, बोलीं- करते सब हैं, लेकिन...
 

ट्रोलिंग के बीच Ekta Kapoor ने तोड़ी थी चुप्पी

हाल ही में एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं बस यह कहना चाहती हूं कि मैं अपने जेंडर को सपोर्ट करती हूं. यह फैक्ट है कि इस देश की कुल आबादी का आधा हिस्सा महिलाएं हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि पुरुषों की कहानियों की तुलना में महिलाओं की कहानियां कहीं ज्यादा जूसी, एंटरटेनिंग और मल्टी-डाइमेंशनल होती हैं.'

XXX पर क्यों मचा था बवाल

एकता कपूर की एरॉटिक वेब सीरीज ट्रिपल एक्स (XXX web series) के सीजन 2 में देश के सैनिकों की पत्नी को सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था. वेब सीरीज के एक सीन के मुताबिक, जब भारतीय सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी में उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करती हैं. इसी मुद्दे पर सेना का हिस्सा रह चुके आदर्श गांव निवासी शंभू कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था.

तब एकता कपूर को कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा था कि वो अपने प्लैटफॉर्म पर फूहड़ कॉन्टेंट बनाकर नौजवानों का दिमाग गंदा कर रही हैं. एकता कपूर ने अपनी सीरीज से ये सीन तो पहले ही हटा दिया था लेकिन मामला अब भी कोर्ट में चल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Ekta Kapoor on alt balaji XXX backlash dig on Karan Johar Tum karo toh Lust Stories hum kare toh Gandi Baat
Short Title
XXX विवाद के बीच एकता कपूर ने इस फिल्ममेकर पर किया तीखा वार! 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
XXX controversy Ekta Kapoor-Karan Johar एकता कपूर करण जौहर 
Caption

XXX controversy Ekta Kapoor-Karan Johar एकता कपूर करण जौहर 

Date updated
Date published
Home Title

XXX विवाद के बीच एकता कपूर ने इस फिल्ममेकर पर किया तीखा वार! कह डाली बड़ी बात