बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट रजत दलाल (Rajat Dalal) शो के बाद से चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, बीते दिनों में उन्होंने ईशा सिंह की तुलना एक नौकरानी से की थी. यह उन्होंने एल्विश यादव के पॉडकास्ट शो में कहा था. इसके बाद अब ईशा सिंह (Eisha Singh) ने रजत दलाल (Rajat Dalal) के इस बयान पर रिएक्ट किया है और बताया है कि रजत दलाल के बयान का वीडियो जब वायरल हुआ तो उन्होंने क्या सोचा था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कई लोगों ने उनके साथ वो वीडियो शेयर किया था.
बता दें कि ईशा ने बिग बॉस 18 में रजत दलाल को अपना भाई कहा था और वह अब भी उसे मानती हैं. हालांकि एल्विश यादव के पॉडकास्ट में ईशा पर रजत के कमेंट ने उन्हें काफी इफेक्ट किया है. बिग बॉस 18 के दूसरे रनर अप रजत दलाल ने एल्विश यादव के पॉडकास्ट में बीबी 18 के अन्य कंटेस्टेंट को रोस्ट करते हुए नजर आए. जब एल्विश ने रजत की फोटो दिखाई तो उन्होंने कहा, '' भाई लोग ऐसी लड़कियों से इसलिए शादी करते हैं, ताकी नौकरानी की जरूरत ना पड़े. ये बर्तन बढ़िया साफ करती हैं.
यह भी पढ़ें- Rajat Dalal ने Eisha Singh को बताया काम वाली बाई, तो Vivian पर कर डाला ऐसा कमेंट
ईशा सिंह ने रजत को लेकर किया रिएक्ट
इसके बाद अब यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान ईशा ने कहा, '' यह एक रोस्टिंग वीडियो है. रजत भाई के साथ मेरा रिश्ता ऐसा है कि मैं पब्लिक तौर पर यह नहीं कहूंगी कि उन्होंने ऐसा किया या वैसा किया. मैं उस तरह की बहन हूं, जो अगर मुझे कोई बात पसंद नहीं आती है तो मैं उन्हें पर्सनली तौर पर बता देती हूं. सम्मान के साथ. अगर कोई चीज मुझे परेशान करती है, तो यह एक पर्सनल केस है और अगर मुझे कोई चीज पसंद नहीं है, तो मैं उससे सीधे बात करूंगी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18:‘ईशा हैं चुगली आंटी, तो विवियन को मिला लाडले का टैग’ मीडिया के तीखे सवालों से हुआ घर वालों का सामना
ईशा ने आगे कहा, '' मैं जानना चाह रही थी क्या चीज है. थोड़ा दुख हुआ, क्योंकि शायद मैं नहीं बोलती वो चीज. उन्हें बात करनी चाहिए और मैं थोड़ी सी गुस्सा थी. उन्होंने कहा कि उनके कमेंट्स देखने के बाद फोन नहीं उठाया था. एक्ट्रेस ने कहा, '' मैंने उससे कहा कि मैं परेशान था. मैं थोड़ा गुस्सा था, लेकिन भाई बहन के रिश्ते में यह नॉर्मल बात हैं, ऐसा होता है. मैं उन्हें भाई मानती हूं इसलिए आगे भी मानती रहूंगी और अगर उसने कुछ गलत किया है तो मुझे उसे यह बताने का पूरा हक है कि मुझे यह पसंद नहीं आया, लेकिन मैं इसे पब्लिक तौर से सामने नहीं आने दूंगी. अगर कोई चीज परेशान करती है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसके साथ मेरा रिश्ता खत्म हो गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajat Dalal, Eisha Singh
Rajat Dalal ने की थी Eisha Singh की नौकरानी से तुलना, अब एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट