एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) पहले अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते थे और अब अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में बने हुए हैं. बिग बॉस 14 के घर में दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी और शो से बाहर आने के बाद कपल लिव इन में भी रहा. बीते दिनों पवित्रा पुनिया ने एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के लिए धर्म को कारण बताया था. इसके बाद लोग एजाज को काफी ट्रोल कर रहे थे. अब एक्टर ने खुद इसपर खुलासा किया है.
इससे पहले एजाज खान के प्रवक्ता ने पवित्रा के इन आरोपों को खारिज कर दिया था. उन्होंने बताया था कि दोनों के रिश्ते में धर्म कोई मुद्दा नहीं था. अब हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया के बयान पर एजाज ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है.
पोर्टल की मानें तो एजाज खान ने कहा 'जब पॉडकास्ट में पवित्रा से पूछा गया कि क्या धर्म ब्रेकअप का कारण था, तो उन्होंने साफ तौर पर इससे इनकार किया और कहा कि हमारे बीच धर्म कभी कोई मुद्दा नहीं था और कहा कि दोनों परिवार खुश थे और यह पहले से ही स्पष्ट था कि किसी को भी धर्म परिवर्तन की जरूरत नहीं है.'
ये भी पढ़ें: Pavitra-Eijaz से पहले टूटा इन 8 बिग बॉस कपल का रिश्ता
एजाज ने आगे कहा 'मीडिया ने इसे गलत तरीके से पेश किया है और इसे मुद्दा बनाया जा रहा है. जो कोई भी मुझे जानता है, वह जानता है कि मैं सभी भारतीय संस्कृतियों से कितना प्यार करता हूं और उनका कितना सम्मान करता हूं और सभी त्योहारों में पूरे दिल से भाग लेता हूं. मैं मीडिया से जिम्मेदार होने का अनुरोध करता हूं क्योंकि इसका असर हमारे परिवारों पर भी पड़ता है.'
ये भी पढ़ें: 'आ रहे सुसाइड के ख्याल', बिग बॉस के बाद टीवी की 'डायन' को नहीं मिल रहा काम
इससे पहले साल 2022 में खबरें आईं थीं कि एजाज खान अपना घर छोड़कर गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया के घर पर रहने चले गए थे. साथ ही दोनों जल्द शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे थे. ये भी कहा गया था कि दोनों ने सगाई कर ली है पर उनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पवित्रा पुनिया का धर्म बदलवाना चाहते थे एजाज खान? खुद एक्टर ने बता दी पूरी सच्चाई