छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने इसी साल फरवरी महीने में लॉन्ग टॉर्म बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के तीन महीने बाद दिव्या ने बीते दिनों अपने सोशल अकाउंट से पति के साथ शादी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. इसके बाद एक्ट्रेस की तलाक की अफवाहें फैलने लगी थीं. वहीं, अब जाकर उन्होंने रिश्ता टूटने की रिपोर्ट्स पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपनी वेडिंग फोटोज हटाने के पीछे की वजह पर खुलासा किया है, जिसमें फैंस को सारे सवालों के जवाब मिल गए हैं.
Divya Agarwal शादी के बारे कही ये बात?
दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की सारी तस्वीरें हटा दी थीं, जिसके बाद इंटरनेट पर खलबली मच गई. कई लोग दावा करने लगे कि दिव्या तलाक लेने वाली हैं और वेडिंग फोटोज डिलीट करना तलाक की प्रॉसेस की तरफ पहला कदम है. हालांकि, ये सभी बातें बकवास साबित हुई हैं क्योंकि दिव्या ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि वो तलाक के बारे में सोच तक नहीं रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि शादी की तस्वीरें डिलीट करने के पीछे असली वजह क्या थी? दिव्या ने अपने इंटरव्यू में कहा कि 'अब शादी हो गई सब हो गया और मेरी जिंदगी का वो हिस्सा बेहतरीन तरीके से चल रहा है. मैं इस बारे में और कुछ बात नहीं करना चाहती हूं. मैं तो हमारी शादी का एक चार मिनट का वीडियो अपलोड करने के बारे में सोच रही थी'.
यह भी पढ़ें- Divya Agarwal ने हनीमून से लौटते ही हटाईं शादी की तस्वीरें, 3 महीने में टूटने वाली है शादी?
क्यों डिलीट की Wedding Photos?
दिव्या ने आगे कहा कि 'मैं साफ-सफाई पसंद करती हूं. मुझे ओसीडी की परेशानी है. एक दिन मैं अपने प्रोफाइल को दूसरे इंसान के नजरिए से देख रही थी. मुझे लगा कि मेरी प्रोफाइल पर ब्रैंड शूट्स, दोस्त, परिवार, शादी समेत कई सारे पोस्ट मिक्स हो गए हैं. मैंने खुद 2500 पोस्ट डिलीट किए हैं और मुझे ये करने में 5 घंटे लगे. मैंने अपना मिडिल नेम भी हटाया है, जो मेरे मम्मी-पापा के नाम का कॉम्बिनेशन था. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे दिव्या अग्रवाल की तरह ही देखें'.
पति ने ही दिया था आइडिया
दिव्या आगे कहती हैं कि वो अपने सोशल अकाउंट पर सिर्फ काम से जुड़े पोस्ट शेयर करना चाहती हैं और शादी की फोटोज समेत ढाई हजार पोस्ट डिलीट करना पूरी तरह प्रोफेशनल फैसला था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि शादी के बाद उन्हें ब्रैंड्स के फोटोशूट मिलने बंद हो गए हैं. उन्हें कॉल पर लोग बोल रहे हैं कि 'मैडम आपका शादी हो गया ना, अब कुछ नहीं हो सकता'. दिव्या के मुताबिक उनके पति ने ही शादी की तस्वीरें हटाने का आइडिया दिया था क्योंकि वो नजर लगने जैसी चीजों पर विश्वास रखते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Divya Agarwal ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताया शादी के 3 महीने बाद क्यों डिलीट कीं वेडिंग फोटोज?