डीएनए हिंदी: बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. दिव्या ने हाल ही में अपने 30वें जन्मदिन पर फैंस के साथ एक ऐसी न्यूज शेयर की जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह गया. टीवी एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के साथ सगाई कर ली है. इस खबर के सामने आने के बाद एक तरफ जहां एक्ट्रेस के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं, कइयों ने इसे लेकर दिव्या को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडियो यूजर्स टीवी एर्ट्रेस को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. इसे लेकर अब एक्ट्रेस का जवाब सामने आया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला के सीजन 10 के दौरान दिव्या ने प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) को डेट किया था. उस समय दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, बिग बॉस के घर में प्रियांक और वीडियो जॉकी बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawala) के बीच बढ़ती नजदीकियों को देख दिव्या ने उनके साथ अपने रिश्ते को वहीं खत्म कर दिया. इसके बाद उन्होंने करीब 4 साल तक वरुण सूद (Varun Sood) को डेट किया. दोनों अक्सर अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते नजर आ जाते थे. हालांकि, मार्च 2022 में आई दोनों के ब्रेकअप की खबरों से फैंस को बड़ा झटका लगा.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की Pathaan का नया पोस्टर देख भड़के लोग, मेकर्स को दे डाली ऐसी धमकी
फैंस वरुण और दिव्या की जोड़ी को काफी पसंद करते थे. कहा जा रहा था कि दोनों जल्द ही एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं. तभी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका वरुण के साथ कोई फ्यूचर नहीं इसलिए वो दोनों अलग हो रहे हैं. अब, बीते दिन एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अपूर्व के साथ एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'हे कोको, सात साल हो चुके हैं. देखों हम कहां आ गए हैं. ये जरूरी नहीं कि हम आज क्या हैं लेकिन हम साथ हैं क्योंकि जो हमारे साथ पहले था वो आज भी है. मेरा सच्चा साथी, मैं तुमसे दिल से प्यार करती हूं.'
यहां देखें दिव्या अग्रवाल का ट्वीट-
Hey coco !
— Divya Agarwal (@Divyakitweet) December 7, 2022
It’s been 7 years and look how far we have come.. it doesn’t matter what we are today, we are back for what we had back then.
My raw and unfiltered man, I love you for your heart ❤️ pic.twitter.com/e2oQ0kyZHY
फोटो में एक्ट्रेस अपने पार्टनर के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं. हालांकि, इसे लेकर अब हर किसी ने एक्ट्रेस को निशाने पर लेना शुरू कर दिया. फैंस रहरहकर पूछ रहे हैं कि क्या वे वरुण को कभी प्यार करती भी थीं ? इतना ही नहीं, कई लोगों ने तो एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर तक कह डाला है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan को मिल गया नया प्यार, 24 साल छोटी इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं भाईजान!
'वरुण के साथ क्या था?'
दिव्या के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अगर अपूर्वा के साथ 7 साल हो गए थे तो वरुण कब आया?' दूसरे ने लिखा, 'ये सच्चा प्यार है तो वरुण के साथ क्या था, मजाक? और हर बार तुम्हे सच्चा प्यार कैसे मिल जाता है?' तीसरे ने लिखा, 'क्या ये चार साल से वरुण के साथ नहीं थी. अगर थी तो अपूर्वा के साथ 7 साल कैसे हुए?'
Divya Agarwal ने दिया जवाब
इस पूरे कॉन्ट्रोवर्सी पर अब खुद एक्ट्रेस का जवाब सामने आया है. मामले को लेकर दिव्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं वरुण के रिएक्शन पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगी लेकिन मैं फैंस से थोड़ी सेंसिटीविटी की उम्मीद रखती हूं. ये मेरी सगाई है. मैं रिलेशनशिप में रही हूं और मैंने इस लेकर हमेशा खुलकर बात की है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई भी कुछ भी बोल देगा. मैं अपूर्व के साथ बहुत खुश हूं और किसी को मेरे पास्ट या मेरे रिलेशनशिप के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है. थोड़ी तो समझदारी दिखाएं.'
यह भी पढ़ें- Ram Gopal Varma ने जिस एक्ट्रेस के पैर को किया किस, उसकी हॉट फोटोज ढाती हैं कहर
दिव्या ने आगे कहा, 'मार्च 2022 में वरुण के साथ ब्रेकअप के बाद मैं बेहद मुश्किल दौर से गुजरी हूं. उस समय अपूर्व मेरे साथ था, एक बेस्ट फ्रेंड की तरह. पहले मैं उसका प्रपोजल एक्सपेक्ट नहीं कर रही थी लेकिन फिर भी मेरे मन में कहीं ना कहीं ये था कि मुझे उनके जैसे ही किसी इंसान से शादी करनी है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Divya Agarwal ने एक्स-बॉयफ्रेंड Varun Sood को दिया था धोखा....लोगों को क्यों हुआ ये शक?