डीएनए हिंदी: मॉडल, एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने हाल ही में परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ अपना बर्थडे मनाया. स्टार-स्टडेड इस बर्थडे पार्टी (Divya Agarwal birthday party) की स्पॉटलाइट दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड, अपूर्वा पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) ने चुरा ली थी, जिन्होंने दिव्या को शादी के प्रपोज कर दिया था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ये खबर शेयर की. इसके बाद से फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि अपूर्व कौन हैं और वो क्या करते हैं. आईए हम आपको बताते हैं दिव्या के होने वाले पति अपूर्वा पडगांवकर (about Apurva Padgaonkar) के बारे में. 

हाल ही में दिव्या अग्रवाल ने अपनी बर्थडे पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर से सगाई कर ली. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फेयरीटेल प्रपोजल की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. दिव्या की रिंग भी काफी खास रही जो कस्टमाइज्ड है. रिंग पर "बायको" लिखा हुआ था, जिसका मतलब मराठी में पत्नी होता है. इन फोटोज में एक्ट्रेस और उनके मंगेतकर बहुत खुश दिख रहे हैं. 

कौन हैं अपूर्वा पडगांवकर

दिव्या की बर्थडे पार्टी और सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हर कोई यह जानना चाहता है कि दिव्या का दिल चुराने वाला शख्स कौन है. दिव्या के मंगेतर, अपूर्वा पडगांवकर एक बिजनेसमैन हैं. वो मुंबई शहर में तीन रेस्तरां के मालिक हैं: वाशी में टाइगर पब, वाशी में सोया स्ट्रीट और बांद्रा में लेमन लीफ.

कुछ दिनों पहले उन्होंने मुंबई के चेंबर एरिया में पॉट पौरी रेस्टोरेंट भी लॉन्च किया था. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट को देखकर पता लगता है कि वो एक डॉग लवर और फिटनेस के दीवाने भी हैं.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस के बाद बिल्कुल बदल गईं Divya Agarwal, लेटेस्ट फोटोशूट ने मचाई हलचल

Divya Agarwal ने रोडीज फेम बॉयफ्रेंड वरुण सूद से तोड़ा था रिश्ता

दिव्या अग्रवाल का कुछ समय पहले ब्रेकअप हुआ था. वरुण सूद और दिव्या पिछले 4 साल से साथ थे और दोनों ने साथ में कई शो भी किए थे. दोनों ने साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया था और कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे. बिना किसी लड़ाई-झगड़े के दिव्या ने पोस्ट लिखकर वरुण से रास्ते अलग करने की जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट में यह भी लिखा कि दोनों हमेशा बेस्ट फ्रेंड रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Divya Agarwal- Varun Sood ने ब्रेकअप के बाद लाइव आकर बहाए आंसू? जानें वायरल VIDEO की सच्चाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Url Title
Divya Agarwal Bigg Boss OTT winner Engagement Fiance about businessman Apurva Padgaonkar
Short Title
कौन हैं Apurva Padgaonkar, जिनकी दुल्हनिया बनने वाली हैं दिव्या
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Divya Agarwal & Apurva Padgaonkar दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर
Caption

Divya Agarwal & Apurva Padgaonkar दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं Apurva Padgaonkar, जिनकी दुल्हनिया बनने वाली हैं दिव्या