डीएनए हिंदी: Disha Parmar Quits Bade Achhe Lagte Hain: छोटे पर्दे के मशहूर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Achhe Lagte Hain 2) को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चाएं बनी हुई हैं. इस शो के लीड एक्टर 'राम' (Ram) यानी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने पहले ही क्विट कर दिया था और अब 'प्रिया' (Priya) यानी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) ने भी शो को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने इस फैसले के बारे में खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने बातों-बातों में इशारा किया है कि वो 20 साल के बच्चों की मां नहीं बनना चाहती थीं.

जब पहली बार आया लीप

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इस शो पर एक साल से भी ज्यादा वक्त तक नजर आई थीं और यहां पर उन्होंने एक प्रिया का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं, अब वो इस शो को छोड़ चुकी हैं. उन्होंने इस बारे में ई टाइम्स से बातचीत की है. दिशा ने कहा- 'जब मेकर्स ने इस शो में लीप लाने का फैसला किया तो मुझे शो पर एक 5 साल की बच्ची का किरदार निभाना पड़ा. मुझे परेशानी थी लेकिन ट्रैक अच्छा लगा तो मैंने ये रोल किया और इंजॉय भी किया'.

ये भी पढ़ें- Ishq Main Ghayal Promo Troll: 'भेड़िया' बनने पर बुरी तरह ट्रोल हुए Karan Kundrra, नए शो का प्रोमो देख भड़क उठे लोग

अब आएगा 20 साल का लीप

दिशा ने आगे कहा कि 'अब 20 साल का लीप आने जा रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि मैंने इस शो को अपना बेस्ट दिया है और डेढ़ सालों बाद अब आगे बढ़ने का वक्त आ गया है. मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं शो छोड़ रही हूं बल्कि ये कहूंगी कि मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करने जा रही हूं'. 28 वर्षीय दिशा ने कहा बताया कि टीवी सीरियल्स एक वक्त के बाद बोरिंग हो जाते हैं और हर रोज एक एपिसोड के लिए नई स्क्रिप्ट निकालना आसान काम नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ कि वो स्क्रिप्ट से खुश नहीं थीं.

ये भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में मशहूर TV Actress ने खरीदा करोड़ों का घर, बताया कैसे डबल कर डाली कमाई

25 साल की बेटी

बता दें कि दिशा परमार और नकुल मेहता के शो छोड़ने की खबरें काफी समय से फैल रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि ये दोनों एक्टर्स ही स्क्रीन पर बूढ़े किरदार को नहीं निभाना चाहते थे. शो में लीप आने के बाद अब राम-प्रिया की 25 साल की बेटी पीहू की कहानी पर फोकस किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यही वजह है कि दोनों ने शो क्विट करने का फैसला किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Disha Parmar Quits Bade Achhe Lagte Hain 2 after Nakuul Mehta ram priya jodi breaks actress revealed reason
Short Title
Disha Parmar ने छोड़ा Bade Achhe Lagte Hain, नाखुश होने की वजह पर तोड़ी चुप्पी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Achhe Lagte Hain 2
Caption

Disha Parmar Quits Bade Achhe Lagte Hain: दिशा परमार ने छोड़ा बड़े अच्छे लगते हैं

Date updated
Date published
Home Title

Disha Parmar ने छोड़ा Bade Achhe Lagte Hain, नाखुश होने की वजह पर तोड़ी चुप्पी