डीएनए हिंदी: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और उनके पति, एक्टर शोएब इब्राहिम (Shaoib Ibrahim) हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. 21 जून को दीपिका ने बेबी बॉय को जन्म दिया था पर उनके बेबी प्रीमैच्योर था. इसी कारण उसे जन्म लेने के बाद NICU में शिफ्ट कर दिया गया था. शोएब अक्सर फैंस के साथ अपने व्लॉग के जरिए बेटे की हेल्थ अपडेट  (Dipika Kakar son health update) शेयर करते रहते हैं. वहीं अब उन्होंने बताया है कि आखिकार उनका बेटा NICU से बाहर आ चुका है और जल्द ही दीपिका और वो घर जा सकेंगे. 

अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शोएब इब्राहिम ने लिखा 'आज हमारे बेटे को एनआईसीयू से बाहर कर दिया गया है. बस अब हमारे अस्पताल में कुछ दिन देखने के लिए हैं. इंशाअल्लाह जल्दी हम घर रहेंगे. हमारा बच्चा अच्छे से रिकवर कर रहा है. आप सब का दिल से बहुत बहुत शुक्रिया इतनी दुआओं के लिए. बस इसी तरह आगे भी दुआओं में शामिल रखिएगा.'

dipika

ये भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद पहली बार Dipika Kakar आईं कैमरे के सामने, खुद बताया अपना और बेटे का हाल

शोएब इब्राहिम ने ही अपने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर किया था कि वो पिता और दीपिका मां बन गई हैं. वहीं अपने व्लॉग में उन्होंने दीपिका की डिलिवरी में आई एक कॉम्प्लिकेशन के बारे में भी बताया था. उनके व्लॉग में खुद दीपिका भी नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने अपना और बेबी का हाल फैंस के साथ शेयर किया था.

कपल ने बताया था कि उनका बेबी प्रीमैच्योर है. इसी कारण उसे एनआईसीयू में रखा गया है और वो डॉक्टर्स की निगरानी में है. हालांकि कि कपल ने कहा था कि वो दिन पर दिन ठीक हो रहा है. वो रोज अपने बेटे को देखने भी जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar ने दिया बेटे को जन्म, हुई प्रीमेच्योर डिलिवरी, पति Shoaib Ibrahim ने यूं दी गुड न्यूज

बता दें कि शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया था जिसके जरिए उन्होंने गुड न्यूज दी थी. फिलहाल शोएब और दीपिका ने अभी अपने बेटे का चेहरा तो नहीं दिखाया है ना ही उसके नाम का ऐलान किया है पर फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही नन्हे मेहमान की पहली झलक देखने को मिलेगी. इसके साथ ही उसका नाम भी कपल जल्द ही रिवील करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Son Out Of NICU Actor Says Mom Baby Home Soon new video vlog good news update
Short Title
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने शेयर की गुड न्यूज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim
Caption

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim

Date updated
Date published
Home Title

शोएब इब्राहिम ने फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज, बताया कैसा है अब बेटे का हाल