तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के लीड एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) उर्फ जेठा लाल (Jethalal) अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. उन्हें इस शो में दर्शक काफी पसंद करते हैं. हालांकि कथित तौर पर कहा जा रहा है कि दिलीप जोशी की शो को प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) संग लड़ाई चल रही है और वह शो को छोड़ रहे हैं. मोदी संग विवादों की खबरों के कुछ घंटों के बाद दिली ने एक बयान जारी किया है और इन खबरों को लेकर सच्चाई बताई है.
बयान में दिलीप ने कहा, '' मैं चारों ओर चल रही इन सभी अफवाहों के बारे में साफ करना चाहता हूं. मीडिया में मेरे और असित भाई के बारे में कुछ कहानियां है जो कि पूरी तरह से झूठी हैं, और ऐसी बातें कहते हुए देखकर मुझे वाकई में दुख होता है.
अफवाहों से दुखी हुई दिलीप जोशी
एक्टर ने आगे कहा, '' तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है, जो मेरे और लाखों फैंस के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग निराधार अफवाहें फैलाते हैं, तो यह न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख पहुंचाता है. इसके बारे में नेगेटिविटी फैलाते हुए देखना बहुत निराशाजनक है. कुछ ऐसा जो इतने सालों से इतने सारे लोगों के लिए बहुत खुशी लेकर आया है''.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'अब्दुल' ने 16 साल बाद छोड़ दिया शो? खुद बता दी पूरी सच्चाई
नहीं छोड़ेंगे दिलीप शो
उन्होंने आगे ये भी साफ किया कि वह शो नहीं छोड़ रहे हैं और उसी प्यार के साथ हर रोज काम कर रहे हैं. दिलीप ने कहा, '' मुझे नहीं पता कि इन कहानियों को फैलाने के पीछे कौन है, लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं, मैं यहां हूं, मैं शो के लिए हर दिन उसी प्यार और जुनून के साथ काम कर रहा हूं और मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों? तारक मेहता के 'रोशन सोढ़ी' हुए थे घर से लापता, Gurucharan Singh ने बताई असली वजह
दिलीप जोशी और असित के बीच हुई बहस
बता दें कि न्यूज18 ने प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि, '' यह कुश शाह की शूटिंग का आखिरी दिन था. दिलीप जी इंतजार कर रहे थे कि असित भाई आएंगे और उनसे अपनी छुट्टियों के बारे में बात करेंगे, लेकिन जब असित भाई आए, तो वह सीधे कुश से मिलने चले गए. इससे दिलीप जी बहुत नाराज हो गए और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. दिलीप जी ने असित मोदी का कॉलर भी पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी भी दी. हालांकि हमें नहीं पता कि असित भाई ने उन्हें कैसे शांत किया, दोनों ने कैसे अपने मतभेदों को सुलझाया. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस ने दिलीप के बयान के बाद राहत की सांस ली, क्योंकि शो में जेठालाल फैंस का पसंदीदा किरदार है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या Dilip Joshi छोड़ रहे हैं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Asit Modi संग झगड़े पर बोले जेठालाल