टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं. आखिरकार देवोलीना और उनके पति शहनाज बेटे (Devoleena Bhattacharjee baby boy) के माता-पिता बन गए हैं. कपल ने 18 दिसंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. देवोलीना ने सोशल मीडिया पर फैंस शेयर कर खुशखबरी दी थी.
साल 2022 में देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख से शादी की थी. करीब डेढ साल बाद एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. शाहनवाज और देवोलीना अब पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है जिसके बारे में उन्होंने खुद शेयर किया है.
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया कर लिखा '18 दिसंबर को हमारे घर खुशियों की सौगात, हमारे बेटे के आने की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं.' वीडियो के कैप्शन में लिखा 'नमस्ते दुनिया! हमारा नन्हा फरिश्ता आ गया है...18/12/2024.'
ये भी पढ़ें: Prince Narula के घर आई गुड न्यूज, वाइफ Yuvika ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
देवोलीना ने 15 अगस्त को एक भावुक पोस्ट के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. बता दें कि देवोलीना ने दिसंबर 2022 में शाहनवाज शेख से शादी की थी. इस शादी को लेकर एक्ट्रेस को कई दिनों तक ट्रोल भी किया गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो देवोलीना को सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के जरिए खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. वहीं इन दिनों एक्ट्रेस छठी मैया की बिटिया शो में नजर आ रही थीं.
ये भी पढ़ें: अपने न्यू बॉर्न बेबी और लैपटॉप के साथ नजर आईं Radhika Apte, यूं शेयर की गुड न्यूज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Devoleena Bhattacharjee के घर आया नन्हा मेहमान, फैंस के साथ शेयर की बड़ी खुशखबरी