डीएनए हिंदी: Devoleena Bhattacharjee Trolled For Marriage: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) से शादी कर ली है. उन्होंने अचानक सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर करते हुए सभी को चौंका दिया. इन तस्वीरों के सामने आते ही उन्हें ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही हैं. कईयों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करने की कोशिश भी की है. वहीं, हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ने इन ट्रोल्स को शानदार जवाब दिया है.
देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के फौरन बाद ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने अपनी शादी और प्री-वेडिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं. वहीं, उनके पति का नाम जानकर कई लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं. लोगों ने एक्ट्रेस की शादी को लव जिहाद तक कह डाला है. ट्रोल्स यहीं नहीं रुके कई लोगों ने उनके बच्चों पर भी भद्दे कमेंट्स शुर कर दिए हैं. वहीं, अब देवो ने ऐसे ट्रोल्स को जवाब देना शुरू कर दिया है. देवो एक-एक करके इन ट्रोल्स के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए रिप्लाई कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Devoleena Bhattacharjee Wedding: जिम के ट्रेनर से की 'गोपी बहू' ने शादी, मिस्ट्री मैन के नाम से उठा पर्दा
Whether my babies will be hindu or muslims aap kaun ? Aur itni jab apko baccho ko lekar chinta ho hi rahi hai bohot saare anaath ashrams hai, jaaiye adopt kijiye aur apne hisaab se dharm or naam decide kijiye. Mera pati, mera baccha , mera dharm , mere rules. Aap kaun ? #toxic
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 15, 2022
एक्ट्रेस ने एक ऐसे ही ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- 'मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुस्लिम आप कौन? और इतनी जब आपको बच्चों को लेकर चिंता हो रही है तो बहुत तासे अनाथ आश्रम हैं, जाइए एडॉप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम तय कीजिए. मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम. आप कौन #toxic'. देवो ने ऐसे ही कई हेट कमेंट्स पर से जवाब दिए हैं. उन्होंने शादी पर भद्दे कमेंट्स ट्रोल्स को अशांति फैलाने वाले जहरीले लोग बताया है. जहां एक तरफ कई लोग देवो के इस फैसले से बुरी तरह नाराज हैं वहीं, दूसरी तरफ कई लोग देवो को सपोर्ट करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Devoleena Bhattacharjee: पति की बाहों में बाहें डाल देवोलीना ने किया ऐसा डांस, शादी के बाद की रस्मों का वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Devoleena Bhattacharjee की शादी को लव जिहाद बता रहे ट्रोल्स, एक्ट्रेस ने दिया शानदार जवाब