डीएनए हिंदी: साल 1998 में शुरू हुआ शो CID टीवी (CID tv Show) पर टेलीकास्ट होने वाले सबसे लंबे शोज की लिस्ट में शामिल है. आज भी लोग इसके दीवाने हैं और पुराने एपिसोड्स देखना पसंद करते हैं. यही नहीं इस शो के हर एक किरदार को लोग याद करते हैं और फैंस उन पर जमकर प्यार लुटाते हैं. इसी बीच शो में फ्रेडरिक्स (CID fame Dinesh Phadnis aka Fredericks) की भूमिका निभाकर फेमस हुए एक्टर दिनेश फडनीस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
फ्रेडरिक्स का किरदार निभाकर दिनेश फडनीस घर घर में फेमस हो गए थे. वो लगभग 20 सालों तक शो का हिस्सा रहे. स्क्रीन से दूर रहने के बावजूद 57 साल एक्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे. इसी बीच उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. IWM बज के मुताबिक, दिनेश फडनीस को हार्ट अटैक पड़ा जिसके कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
एक्टर को मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया और खबर की मानें तो दिनेश की हालत गंभीर है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और वो जिंदगी और मौत में संघर्ष कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि पूरी सीआईडी टीम को दिनेश की हालत के बारे में बता दिया गया है.
ये भी पढ़ें: CID का ये इंस्पेक्टर एक्टिंग छोड़ा बना प्रोफेसर, जानें कहां हैं एसीपी प्रद्युम्न और दया?
सीआईडी शो अब तक के सबसे फेमस डिटेक्टिव जासूसी शो में से एक रहा है. दिनेश फडनीस शो में 1998 से 2018 तक फ्रेडरिक्स के रोल में रहे. इसके अलावा दिनेश तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी कैमियो रोल में नजर आए थे. वो कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CID के 'फ्रेडरिक्स' को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती, जानें कैसा है हाल