डीएनए हिंदी: बीते काफी समय से टीवी के कपल राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) अपने रिश्ते को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. शादी के कुछ समय बाद से ही उनके रिश्ते में तकरार देखने को मिली थी पर दोनों ने अपनी बेटी के लिए रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया था पर अब दोनों ने तलाक (Rajeev Charu divorce) का फैसला कर लिया है. यही नहीं दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां चारू ने राजीव पर प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें चीट करने का आरोप लगाया, तो वहीं राजीव ने भी एक्ट्रेस पर पलटवार किया है. राजीव ने अपनी पत्नी का टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) के साथ अफेयर होने की बात कही है. 

राजीव सेन ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है. चारु असोपा ने अपने पति राजीव सेन पर घरेलू हिंसा और गर्भवती होने के दौरान उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. इसपर राजीव ने पलटवार करते हुए कहा, "कितना बीमार दिमाग है उसे मेरे ऊपर ऐसे झूठे आरोप लगाने पड़े हैं. "

राजीव ने आगे कहा, 'वो हर समय महिला कार्ड खेलना चाहती है. उसने अपना दिमाग खो दिया है और एक व्यक्ति के रूप में उसके लिए मेरा सारा सम्मान भी खत्म हो गया है. उसके पास आरोपों का कोई सबूत नहीं है, लेकिन उसका अहंकार काफी बढ़ गया है. मेरा पूरा परिवार उससे प्यार करता था और मुझसे ज्यादा उसका समर्थन करता था, फिर भी इस तरह के शर्मनाक आरोप. मैं इसके लायक नहीं हूं. मैं उसे इस यातना और अपमान के लिए कभी माफ नहीं करूंगा.'

ये भी पढ़ें: Charu Asopa ने Divorce से पहले पति Rajeev Sen को छोड़ा, बेटी को लेकर नए घर से शेयर किया वीडियो

करण मेहरा के साथ रहा चारू का अफेयर- राजीव 

बातचीत के दौरान, राजीव ने चारू की मां, नीलम असोपा के कुछ वॉयस नोट्स साझा किए. उन्होंने कहा- इस नोट में करण मेहरा के साथ चारू के अफेयर का खुलासा हुआ जो उनकी मां ने किया था. उसने उसके साथ एक रोमांटिक रील बनाई थी. वो मुझ पर उसे धोखा देने और उसपर शक करने का आरोप लगाती है. हम किस दुनिया में रहते हैं. मुझे उसकी मां के वॉयस नोट के माध्यम से करण के बारे में पता चला. मुझे नहीं पता था कि उनके बीच क्या चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Sushmita Sen के भाई Rajiv Sen पर पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप, Charu Asopa बोलीं- अब तलाक दूंगी

शादी के बाद से ही शुरू हुई दोनों की अनबन

चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी पर कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं. दोनों के झगड़े, अलग होने और फिर से एक हो जाने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है. इस बीच उनकी एक बेटी भी हो गई है. हाल ही में उन्होंने बेटी के लिए साथ रहने की बात कही थी पर फिर एक बार दोनों का झगड़ा सामने आ गया और फिर से दोनों तलाक लेने की बात कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Charu Asopa Rajeev Sen divorce Sushmita Sen brother opens on allegations by wife affair with karan mehra
Short Title
Charu Asopa के आरोपों पर Rajeev Sen ने किया पलटवार,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Charu Asopa Rajeev Sen
Caption

Charu Asopa Rajeev Sen

Date updated
Date published
Home Title

Charu Asopa के आरोपों पर राजीव सेन ने किया पलटवार, अफेयर होने की कही बात