डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss Ott 2) लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. शो अपने आखिरी हफ्ते पर पहुंच चुका है. शो में अब महज 6 कंटेस्टेंट बचे हैं, जो बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिए लड़ रहे हैं. वहीं, बिग बॉस के हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को एक मजेदार काम सौंपा था. सभी कंटेस्टेंट को 27 मिनट के लिए प्रीडीक्शन करना था. इस दौरान सभी को दो-दो की टीमों में रखा गया था और काम को पूरा करने के लिए कहा गया था. वहीं टास्क से पहले पूजा भट्ट(Pooja Bhatt) और जिया शंकर (Jiya Shankar)के बीच झगड़ा देखने को मिला था.
दरअसल, पूजा भट्ट के साथ झगड़े के बाद जिया शंकर काफी ज्यादा नाराज थी और वह दौरान काफी भावुक हो गई थीं. इस दौरान जिया ने मनीषा से अपने दिल की बात की और कहा कि हर कोई यही सोचता है कि वह फेक हैं, लेकिन वह बस अपने दिल की सुन रही हैं. इसके साथ ही पूजा को लेकर जिया ने कहा कि वह जैसी हैं वैसी ही हैं और किसी के लिए दिखावा नहीं कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT में Elvish Yadav और Abhishek के बीच हुई दुश्मनी? दिल जीत लेगा यूट्यूबर का जवाब
जिया ने कहा पूजा गलत हैं
जिया ने कहा कि पूजा मैडम ने मुझे कहा कि मैं नकली हूं क्योंकि मेरी मनीषा से दोस्ती है.लेकिन मैं ऐसी ही हूं और मैं वही कर रही हूं जो मैं चाहती हूं. मुझे बुरा लगता है क्योंकि मैं पूजा को अपनी इंस्पिरेशन मानती हूं और वही एक जो हमेशा मेरी तरफ इशारा करती है. वह 99 प्रतिशत बार सही होती हैं, लेकिन कई बार वह गलत भी होती हैं. मुझमें उसे ये बताने की हिम्मत नहीं है कि वह गलत है, लेकिन वो है. जिया यह कहते हुए रोने लगती हैं. वह काफी भावुक नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott 2 में बहन पूजा भट्ट नहीं ये कंटेस्टेंट है आलिया का फेवरेट, इन्हें बताया शो के 'रॉकी और रानी'
एल्विश, मनीषा और अभिषेक ने पूजा को करवाया शांत
वहीं, अभिषेक के साथ जिया शंकर को टास्क पूरा करना था. इस दौरान जिया ने सभी कंटेस्टेंट को लेकर बात की और काम को पूरा किया. हालांकि उनकी टीम के साथी को 27 मिनट कर का समय ट्रैक करने के लिए कहा था. जिसके बाद अभिषेक ने टास्क पूरा किया और उन्हें गले लगाया. मनीषा रानी, एल्विश और बाकी के कंटेस्टेंट जिया को शांत करवा रहे थे. वहीं, यह टास्क बेबिका और पूजा के द्वारा जीता गया. जिसके बाद वह बिग बॉस के दूसरे और तीसरे फाइनलिस्ट बने.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pooja Bhatt ने मनीषा रानी संग दोस्ती पर Jiya Shankar को कहा फेक, फूट-फूट कर रोने लगी एक्ट्रेस