डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) का हाल ही का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा है. घर के सदस्यों द्वारा वोट करने के बाद फलक नाज(Falaq Naaz) को शो से बाहर कर दिया गया है. अविनाश सचदेव( Avinash Sachdev) और जिया शंकर(Jiya Shankar) दोनों इस फैसले के बाद काफी ज्यादा हैरान और परेशान हैं. फलक के जाने पर जिया ने कहा कि वह उसे बहुत याद कर रही हैं. वहीं, अविनाश फलक के काफी करीब हैं, जिसके कारण उनके जाने पर वह काफी ज्यादा भावुक थे. हैं. फलक के जाने के बाद अविनाश ने अपनी फीलिंग को लेकर बात की है.
दरअसल, फलक के जाने के बाद अभिषेक मल्हान ने अविनाश से पूछा कि क्या वह ठीक हैं, क्योंकि वह शो से जा चुकी हैं. इस पर अविनाश ने जवाब देते हुए कहा शो में उनके ना होने पर बहुत बुरा लग रहा है. अभिषेक उस दौरान उन्हें कंसोल कर रहे थे और उन्होंने कहा कि बस कुछ ही हफ्तों की बात है और सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने आगे फलक के साथ बनाई सभी यादों को याद किया और बताया कि कैसे वह उसे समझती है, जैसे कोई भी और नहीं समझता था.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 में पार हुई हदें, इस लड़के ने Akanksha Puri के इनरवियर पर किया ऐसा कमेंट
शो से बाहर निकलते ही फलक से मिलेंगे अविनाश
अविनाश ने अभिषेक से कहा कि लगभग दो साल हो गए हैं, जब से मैंने कुछ खास महसूस किया है. वह मेरे लिए बहुत स्पेशल है और मैं उसे शो छोड़ते ही उससे मिलूंगा. कई साल हो गए हैं, जब किसी ने मुझे इतना अच्छे से समझा है. बाद में बेबिका धुर्वे ने उनसे पूछा कि क्या वह शो के बाहर फलक से मिलेंगे और उन्होंने कहा कि शो के बाद मैं सबसे पहले उससे मिलूंगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 में Aliya Siddiqui के जाने पर कैसा था Nawazuddin Siddiqui का रिएक्शन, कौन करेगा बच्चों की देखरेख
घर के सदस्यों ने दिया फलक को बाहर निकालने के लिए वोट
फलक इस सप्ताह जैद हदीद और अविनाश सचदेव के साथ आखिरी तीन कंटेस्टेंट में से एक थीं. सलमान खान के कंटेस्टेंट से एक ऐसे व्यक्ति को वोट देने के लिए कहा जो सबसे कम योग्य हो और इसके बाद ज्यादातर वोट्स फलक को दिए गए थे. जिसके बाद फलक को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि सभी कंटेस्टेंट सलमान खान की इस अनाउंसमेंट से काफी ज्यादा हैरान रह गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss OTT 2 से बाहर हुईं Falaq Naaz, Avinash Sachdev ने यूं बयां किया टूटे दिल का दर्द