डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 (Bigg Boss OTT 2) इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. सलमान खान (Salman Khan) हर 'वीकेंड का वार' एपिसोड में किसी ना किसी घर वाले की क्लास लगाते नजर आ जाते हैं. इस बार उनके निशाने पर कोई और नहीं बल्कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) आ गए. वीकेंड का वार में सलमान खान ने एल्विश को इतना लताड़ा कि वो रो (Elvish Yadav crying) पड़े. यही नहीं एल्विश की मां को भी शो पर बुलाया गया. इन सबसे एल्विश के फैंस काफी नाराज हैं. लोग जमकर सलमान और शो के मेकर्स की क्लास लगा रहे हैं.
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने एल्विश यादव को जमकर लताड़ा जिससे उनकी आंख से आंसू आ गए. एक्टर यहीं नहीं रुके उन्होंने एल्विश की फैन आर्मी और स्टारडम को लेकर भी काफी कुछ कहा. इस दौरान शो में एल्विश की मां को भी लाया गया. इन सबसे यूट्यूबर के फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं. सोशल मीडिया पर लोग सलमान खान को काफी खरी खोटी सुना रहे हैं.
दरअसल एल्विश ने अपने साथियों अभिषेक और मनीषा के साथ मिलकर बेबिका के साथ अपमानजनक व्यवहार किया था. इसी मामले को लेकर सलमान खान ने एल्विशा की क्लास लगाई थी. एल्विश ने बेबिका धुर्वे को लेकर कुछ काफी खराब भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. सलमान ने इसकी वीडियो क्लिप भी घरवालों को दिखाई थी, जिसमें मेकर्स ने एल्विश द्वारा बोले गए कुछ शब्दों को बीप भी कर दिया था.सलमान इसी पर भड़के हुए थे, और उन्होंने एल्विश को सुना दिया.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav कैसे उठाते हैं 'तीन गर्लफ्रेंड' का खर्चा, जानें YouTube से हर महीने कितना कमाते हैं?
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सलमान को खूब ट्रोल किया. एल्विश की फैन आर्मी उनके सपोर्ट में है और शो के मेकर्स को इसके लिए जमकर सुना रहे हैं. देखें कुछ ट्वीट:
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan ने लगाई एल्विश यादव की क्लास, यूट्यूबर को रोता देख भड़के फैंस