बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) जब से शुरू हुआ है, तभी से इसके कंटेस्टेंट चर्चा में है. शो के कंटेस्टेंट विवियन डिसेना (Vivian Dsena) शुरुआत से ही खबरों में बने हुए हैं. हालांकि फैंस उनके गेम से खासा खुश नहीं है. इसी बीच बिग बॉस ने विवियन को एक सरप्राइज दिया. दरअसल, विवियन और उनकी पत्नी नूरन की ऑनलाइन बातचीत हुई और इस दौरान उन्होंने विवियन के गेम को लेकर और करण वीर मेहरा संग दोस्ती को लेकर कई सवाल खड़े किए. 

इसका प्रोमो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में नूरन विवियन से बात करते हुए और कई सवाल करते हुए नजर आ रही हैं. एपिसोड में नूरन साथी कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा के साथ विवियन की बढ़ती दोस्ती के बारे में बात करती हैं, जिसके बाद विवियन कहीं न कहीं दुखी नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra को पसंद करती हैं Chum Darang, रिश्ते को बताया कॉम्प्लिकेटेड

विवियन के गेम से नाराज हुईं नूरन

नूरन परेशान होकर कहती हैं, '' तुम्हारे मन में उसको लेकर सॉफ्ट कॉर्नर है, इससे मेरा खून खौलता है. नूरन विवियन से उसके गेमप्ले के बारे में भी पूछती हैं. उन्हें उस वादे की याद दिलाती हैं, जो उनसे किया था कि वह ट्रॉफी घर लेकर आएंगे. इसके आगे वह विवियन से सवाल करती हैं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं. इसपर विवियन कहते हैं कि वह खोए हुए हैं. इसपर नूरन कहती हैं सिर्फ आज. इस दौरान वह यह भी कहती हैं कि घर में कोई भी रियल दोस्त नहीं है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Hina Khan ने दिया Karan Veer Mehra को रियलिटी चेक, Shilpa Shirodkar की खोली पोल

सलमान ने उठाए विवियन पर के गेम पर सवाल

वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी विवियन को रियलिटी चेक दिया था. उन्होंने विवियन से सवाल किए थे कि आप घर में किसी भी मुद्दे पर बात नहीं करते हैं और आपके खुद के कोई मुद्दे नहीं है. लोग विवियन को सिर्फ उनकी कॉफी को लेकर याद रखेंगे. इसके साथ ही सलमान ने उन्हें दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने की बजाय खुद के गेम पर ध्यान देने की सलाह भी दी थी. 

इसके अलावा सलमान ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के रिश्ते पर भी सवाल खड़े किए थे. इसपर अविनाश और ईशा ने कहा था कि दोनों अच्छे दोस्त हैं. हालांकि बाद में सलमान ने कहा कि ईशा की मां ने कहा कि वह आज तक इतना करीब किसी लड़के के नहीं गई हैं. यह सुनने के बाद ईशा-अविनाश हैरान हो गए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bigg Boss 18 Vivian Dsena wife Nouran Aly gives reality check to him and questions about his game in Show
Short Title
Bigg Boss 18: Vivian Dsena की पत्नी Nouran ने दिखाया आईना, शो में एक्टर के गेम प
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vivian Dsena wife Nouran Aly
Caption

Vivian Dsena wife Nouran Aly

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 18: Vivian Dsena की पत्नी Nouran ने दिखाया आईना, शो में एक्टर के गेम पर उठाए सवाल

Word Count
471
Author Type
Author