विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का रविवार को ग्रैंड फिनाले था, जिसमें करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने जीत हासिल की और उन्होंने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. करण वीर ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये नकद प्राइज भी जीता. ग्रैंड फिनाले में उन्होंने रजत दलाल (Rajat Dalal), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), चुम दरांग (Chum Darang) और ईशा सिंह (Eisha Singh) को मात दी. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विवियन डीसेना और उनकी पत्नी नौरन अली (Nouran Aly) नजर आ रही हैं.
दरअसल, करण वीर मेहरा के विनर बनने के बाद, शो के फाइनलिस्ट को इंटरव्यू के लिए मीडिया के सामने ले जाया गया. इस दौरान शटरबग्स ने एक ऐसा मूवमेंट कैप्चर किया, जिसमें विवियन की पत्नी नौरन एली अपने पति के ट्रॉफी हारने से नाराज नजर आ रही हैं. इस दौरान वह गुस्से में विवियन से कुछ कहते हुए दिख रही हैं. इस क्लिप को विरयल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 winner: Karan Veer Mehra ने अपने नाम की BB 18 की चमचमाती ट्रॉफी, जीती इतनी प्राइज मनी
विवियन से मिलने दो बार बिग बॉस में गई थी नौरन
विवियन डीसेना को सपोर्ट करने के लिए नौरन एली बिग बॉस 18 के घर के अंदर दो बार गई थीं. सबसे पहले उन्होंने कन्फेशन रूम के जरिए विवियन से बात की और उन्होंने करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह से दूर रहने की सलाह दी. विवियन अविनाश और ईशा के साथ रहे और करण, शिल्पा को नॉमिनेट किया. फिर फैमिली वीकेंड में भी नौरन घर के अंदर गईं और विवियन के साथ एक दिन के लिए रुकी थी. उनकी बेटी ने भी कुछ पल के सरप्राइज एंट्री की थी.
यह भी पढ़ें- जानें कब और कहां देख सकेंगे Bigg Boss 18 Finale, कौन-कौन बना फाइनलिस्ट
विवियन डीसेना थे मजबूत कंटेस्टेंट
बता दें कि विवियन डीसेना टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक रहे हैं. वह बिग बॉस 18 का शो जीतने के लिए एक मजबूत कंटेस्टेंट थे. शुरुआती हफ्तों में वह दो बार टाइम गॉड भी बने, लेकिन जल्द ही उन्होंने शो में अपना जादू खो दिया. दर्शकों को उनसे जो उम्मीदें थी और किसी भी टास्क में उनका योगदान बहुत कम था. जिससे कई बार उन्हें सपोर्ट करने वाले भी नाराज हुए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vivian Dsena Wife Nouran Aly
Bigg Boss 18: Vivian Dsena की हार से पत्नी Nouran Aly हैं नाराज, गुस्सा करते हुए वीडियो वायरल