बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से इस सप्ताह एक और कंटेस्टेंट की छुट्टी हो गई है. दरअसल, बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) आखिरकार दस हफ्ते बाद बिग बॉस 18 से बाहर हो गए हैं. इस सप्ताह नॉमिनेटेड छह कंटेस्टेंट में से विवियन डीसेना(Vivian Dsena), करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), चाहत पांडे (Chahat Pandey), तजिंदर बग्गा, एडिन रोज (Edin Rose) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), थे. हालांकि चुम ने अपनी कोशिशों से गुरुवार को करण वीर मेहरा को बचा लिया था.
बिग बॉस 18 के इस सप्ताह में करण वीर के अलावा बाकी पांच लोगों में से बग्गा को कम वोट मिले थे और रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में उन्हें शो से बार कर दिया गया था. उनके एलिमिनेशन पर कई दर्शकों ने खुशी भी जताई और रिएक्ट किया कि वह शो में कुछ नहीं कर रहे थे और उन्हें बहुत पहले ही बाहर हो जाना चाहिए थे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra को पसंद करती हैं Chum Darang, रिश्ते को बताया कॉम्प्लिकेटेड
तजिंदर ने किया एलिमिनेशन के बाद पोस्ट
वहीं, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद बग्गा ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए और अपनी फोटो एक्स पर शेयर की. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 70 दिन पहले मैंने यहां माथा टेककर अपनी यात्रा शुरू की थी. जैसे ही मैं दिल्ली वापस आया. मैंने यहां आकर दर्शन किए. अंदर जिस घर में हम(मैं, श्रुतिका, ईशा, चुम, शिल्पा जी) दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र से करते थे, जिससे हमें हर दिन एक अलग शक्ति मिलती थी. आपके प्यार ने 10 सप्ताह तक मुझे बिग बॉस के घर में रखा ,सबका बहुत बहुत आभार और धन्यवाद. जय बजरंग बली, जय महाकाल.
70 दिन पहले यही माथा टेक कर सफ़र चालू किया था , दिल्ली आते ही यहाँ आकर दर्शन किये ।घर के अंदर हम (मैं,श्रुतिका,ईशा,चूम,शिल्पा जी ) दिन की शुरुवात हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र से करते थे जिस से हमे रोज़ एक अलग शक्ति मिलती थी । आप सबके प्यार ने 10 सप्ताह तक @BiggBoss के घर… pic.twitter.com/gz8K3vnvHa
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) December 15, 2024
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Hina Khan ने दिया Karan Veer Mehra को रियलिटी चेक, Shilpa Shirodkar की खोली पोल
तजिंदर बग्गा के जाने से ये कंटेस्टेंट हुए दुखी
बग्गा के एलिमिनेशन के बाद अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन काफी दुखी नजर आए, क्योंकि बग्गा अक्सर ही घर के अंदर इन चार कंटेस्टेंट से बात करते रहते थे. दस हफ्ते बाद बिग बॉस 18 के घर में अब 14 लोग बचे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शो का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18 के घर से बेघर हुए Tajinder Bagga, बाहर आते ही टेका हनुमान मंदिर में माथा