नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous Lives vs Bollywood Wives) में नजर आ चुकी स्टार शालिनी पासी (Shalini Passi) ने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में स्पेशल गेस्ट के तौर पर धमाकेदार एंट्री ली है. होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के शो में शालिनी पासी की छोटे पर्दे पर वापसी हो गई है. जियो सिनेमा (Jio Cinema) ने सोशल मीडिया पर इसका टीजर पोस्ट किया है, जिसमें शालिनी पासी शो में अपनी एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. इस दौरान वह अपने खास दोस्त के साथ नजर आई हैं.
शालिनी पासी वीडियो में अपने दोस्त मैक, जो कि जूडिथ लीबर के आकार का एक हैंडबैग है, उसके साथ नजर आ रही हैं. शालिनी ने कहा कि वह अपने खास दोस्त मैक के साथ एंट्री ले रही हैं. शालिनी ने इस दौरान कहा, '' मैं बिग बॉस के घर में अपनी एंट्री को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. मैं और मेरा दोस्त मैक घर के अंदर जा रहे हैं. मेरे लिए कैमरे के सामने रहना, बहुत नई बात है, क्योंकि 2018 से पहले मुझे कैमरा फोबिया था. मैं बहुत डरती थी और भाग जाती थी, इसलिए कैमरे से प्यार हो जाना मेरे लिए बहुत नई बात है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: दोस्त बने दुश्मन, Digvijay Rathee से भिड़े Rajat Dalal, दिया धक्का
शालिनी ने शो को लेकर कही ये बात
वीडियो में शालिनी पासी ने अपनी पर्सनालिटी के बारे में बताया है और उन्होंने ये भी कहा कि बिग बॉस के दर्शन उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं. शालिनी पासी ने कहा, मेरे दोस्त मजाक में कहते थे कि मुझे बिग बॉस का लीडर बनना चाहिए. आप उन्हें अच्छी ट्रेनिंग देंगे और उन्हें डिसिप्लेन करूंगी. मैं लोगों की भावनाओं को पहचानती हूं, मैं उन लोगों की और अट्रैक्ट होती हूं, जो मुझे बहुत दुखी लगते हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं उन्हें ठीक कर सकती हूं. उन्होंने आखिर में कहा, '' एक बार जब मैं घर के अंदर कदम रखूंगी, तो कुछ एक्टिविटी और मजेदार चीजें करूंगी. क्योंकि वहां बहुत सारे यंग लोग हैं, इसलिए यह मजेदार होगा. अब तो बहुत मजा आने वाला है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Salman Khan ने लगाई Avinash-Dighvijay की क्लास, Ashneer Grover पर भी भड़के दबंग खान, देखें वीडियो
कौन है शालिनी पासी
बता दें कि शालिनी पासी दिल्ली की एक सोशलाइट हैं और दिल्ली में वह 20 हजार वर्ग फुट के आलीशान घर में रहती हैं. उन्होंने पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी से शादी की है. कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम रॉबिन है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18 में अपने खास दोस्त के साथ पहुंची Shalini Passi,आएगा नया ट्विस्ट