बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और इस हफ्ते भी शो से एक और एलिमिनेशन हो गया है. दरअसल, रविवार 29 दिसंबर को वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में सारा अरफीन खान (Sara Arfeen) को शो से बाहर कर दिया गया है. सारा के बाहर होने के बाद आखिरकार शो को टॉप 10 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. अब इन कंटेस्टेंट में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), रजत दलाल (Rajat Dalal), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) , ईशा सिंह (Eisha Singh) , चाहत पांडे (Chahat Pandey), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar), चुम दरांग (Chum Darang), श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) और कशिश कपूर (Kashish Kapoor) बचे हैं.
इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट सारा, कशिश, रजत, अविनाश, विवियन, ईशा और चाहत नॉमिनेट हुए थे. शुक्रवार को चुम दरांग के टाइम गॉड बनने के बाद उन्होंने चाहत को बचा लिया था और बाकी छह नॉमिनेट रहे. कई हफ्तों तक रजत द्वारा लगातार सारा को बचाए जाने के बाद आखिरकार उन्हें घर से बेघर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने किया Salman Khan संग गलत बर्ताव, दबंग खान ने दी वॉर्निंग
सारा के एलिमिनेशन से फैंस हुए खुश
सारा के घर से बाहर होने के बारे में जियो सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है. इस पोस्ट में उन्होंने सारा की फोटो लगाई है और कैप्शन में लिखा, '' खत्म हुआ सारा का बिग बॉस 18 का सफर. हम उनके फ्यूचर में उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं. वहीं, जैसे ही सारा के एलिमिनेशन की खबर सामने आई, वैसे ही कई बिग बॉस फैंस ने इसपर खुशी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा- अब जाके दिल को सुकून मिला. दूसरे ने लिखा, '' यह सबसे अनफेयर एलिमिनेशन है, उसे दस सप्ताह पहले ही बेदखल कर दिया जाना चाहिए थे. एक और यूजर ने लिखा-शुक्र है, अब अगली कशिश को बाहर किया जाना चाहिए. चौथे यूजर ने लिखा- अब प्लीज ईशा और कशिश को बाहर निकालो. कमेंट सेक्शन में लगातार लोग ईशा और कशिश को बाहर करने की डिमांड करते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में इस सप्ताह हुआ ट्रिपल एविक्शन, दिग्विजय के बाद हुई इन दो कंटेस्टेंट की विदाई
रविवार को सेलिब्रेट हुए सलमान का बर्थडे
रविवार के एपिसोड में सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. सुपरस्टार का शुक्रवार 27 दिसंबर को 59वां बर्थडे था. इस मौके पर मीका सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए थे. वहीं, कंटेस्टेंट ने भी सलमान के स्पेशल डांस परफॉर्मेंस की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18 के घर से बेघर हुईं Sara Arfeen, फैंस ने कर डाली एक और एलिमिनेशन की डिमांड