बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हर दूसरे दिन ड्रामा देखने को मिलता है. जहां वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान (Salman Khan) ने घर वालों की जमकर डांट लगाई, वहीं अब नए एपिसोड में सारा आफरीन (Sara Afreen Khan) अपने अलग अवतार में घर वालों को डराते हुए नजर आई हैं. जिसने वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) की चीखें निकाल दी है. नए एपिसोड से पहले निर्माताओं ने नया प्रोमो शेयर की है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. 

हाल ही में रिलीज नए प्रोमो में देखने को मिलता है कि सारा आफरीन एक चुडैल का अवतार लेती हैं. वह अपने बालों को बिखेरती हैं और चेहरे पर डरावना मेकअप करती हैं, ताकि कोई भी अगर रात के अंधेरे में उन्हें देखे तो वो डर जाए. इस दौरान सारा ने व्हाइट कपड़े पहने होते हैं. सारा के इस प्लान में विवियन डीसेना, रजत दलाल और तजिंदर बग्गा साथ देते हैं. वहीं, रजत सारा के लुक को और डरावना बनाने के लिए चेहरे पर लिपस्टिक लगाते हैं और बाकी सभी कंटेस्टेंट दीवारों और किचन काउंटरों के पीछे छिप जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Hina Khan ने दिया Karan Veer Mehra को रियलिटी चेक, Shilpa Shirodkar की खोली पोल

सारा को देख हुआ यामिनी का डर से बुरा हाल

इसके बाद सारा सबसे पहले यामिनी के बेड के पास जाती हैं और तब चाहत चुपचाप सो रही होती हैं. तजिंदर बग्गा चुपके से उनका कंबल नीचे खींच देते हैं, जिससे चाहत और यामिनी दोनों उठ जाती हैं और जैसे ही वो सारा को देखती हैं, तो डर की वजह से उनकी चीख निकल जाती है. इसके बाद चाहत भी देखती है तो वह भी हैरान हो जाती है और वह यामिनी को शांत करने की कोशिश करती हैं, जो कि काफी घबरा जाती हैं. इसके बाद यामिनी कहती हैं कि सारा प्लीज छोड़ दो, ये क्या हो गया तेरे को? बग्गा जी, दिग्विजय प्लीज मदद करो. यामिनी की ये हालत देख बाकी के घर वाले हैरान रह जाते हैं. कलर्स टीवी पर इसका वीडियो शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है, '' सारा ने लिया है एक भयानक अवतार और वाइल्ड कार्ड एंट्री यामिनी पर हुआ उसका पहला वार.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: घरवालों को धमकी देना Rajat Dalal को पड़ा भारी, Salman ने जमकर लगाई क्लास

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स के भी मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यामिनी तो शहनाज गिल लगती है पूरी. दूसरे ने लिखा- हमें यामिनी से पूरी शहनाज गिल की वाइब आती है. तीसरे यूजर ने लिखा- चाहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. एक और यूजर ने लिखा- विवियन बहुत मजाकिया है. एक और यूजर ने लिखा- बहुत मजेदार सीन है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bigg Boss 18 Sara Afreen Khan Turn Witch Wildcard Entry Yamini malhotra Got Scared Watch Video
Short Title
Bigg Boss 18: Sara Afreen ने लिया 'चुड़ैल' का अवतार, देख वाइल्ड कार्ड यामिनी मल्
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sara Afreen khan, Yamini Malhotra
Caption

Sara Afreen khan, Yamini Malhotra

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 18: Sara Afreen ने लिया 'चुड़ैल' का अवतार, देख वाइल्ड कार्ड यामिनी मल्होत्रा की निकली चीख

Word Count
511
Author Type
Author