बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में हर बार की तरह इस बार भी जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला है. वहीं, सलमान खान (Salman Khan) भी इस बार पूरी तरह से घर के ड्रामे का हिस्सा बने. आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जहां पर सलमान खान, अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर लगे आरोपों के लिए कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और ईशा सिंह (Eisha Singh) से बात करते हैं और इस दौरान सलमान कशिश की बात पर भड़क जाते हैं और उन्हें अच्छे से बर्ताव करने के लिए कहते हैं. साथ ही उन्हें वॉर्निंग भी देते हैं.
चैनल ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान कशिश कपूर से हालिया बवाल पर सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें अविनाश पर उसने यह कहने का आरोप लगाया था कि वह उनके साथ एक एंगल बनाने के लिए उनके पास आई थी. इस हफ्ते टास्कमास्टर ने इस मामले को अपने हाथों में लिया और कोर्टरूम टास्क रखा, जहां पर करण वीर मेहरा ने अविनाश मिश्रा का बचाव किया और उसे कशिश द्वारा लगाए गए आरोपों से मुक्त किया.
यह भी पढ़ें- पहले Sikandar का पोस्टर किया रिलीज, अब बर्थडे के दिन फुल स्वैग में नजर आए Salman Khan, देख फिदा हो जाएंगे
सलमान ने कशिश से पूछे सवाल
सलमान खान कशिश को कटघरे में बुलाते हैं और उसका रियलिटी चेक करते हैं. सबसे पहले वह सारा की बातों को याद करते हैं कि, '' कशिश अविनाश मिश्रा के टॉपिक को उछालना चाहती थीं. इसपर कशिश इनकार करती हैं और फिर सलमान कहते हैं कि वह उनके साथ फ्लर्ट कर रही थीं, उन्हें लीड कर रही थी और उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी. कशिश यह समझाने की कोशिश करती हैं कि वह अविनाश के साथ कोई एंगल नहीं बनाना चाहती थी, लेकिन सलमान तुरंत इस बात को काट देते हैं और इस बात पर जोर देते हैं कि वह अविनाश के साथ एक एंगल बनाना चाहती थीं. सलमान ने कशिश का मजाक उड़ाते हुए कहा, '' फ्लर्ट आप करें, लीड आप करें, टीज आप करें और चीप वो(अविनाश).
#KashishKapoor showed a different attitude in #SalmanKhan's court.#BiggBoss18 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/IXrwhKiwJy
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 27, 2024
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में इस सप्ताह हुआ ट्रिपल एविक्शन, दिग्विजय के बाद हुई इन दो कंटेस्टेंट की विदाई
कशिश पर भड़के सलमान
बाद में सलमान कहते हैं, '' एक बात बताओ आप, आप फ्लर्टिंग करती हो, तो वो फ्लर्टिंग. सामने वाला अगर फ्लेवर कहे तो वो एंगल. कशिश फिर से अविनाश के खिलाफ अपने आरोपों को सही ठहराने की कोशिश करती हैं, लेकिन सलमान उसे चुप करा देते हैं और कशिश ने सुनने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने सलमान से कहा, '' एक सेकंड'' और दबंग खान बोले, '' नहीं मैं तुम्हें वह सेकंड नहीं दे रहा हूं.'' इसके बाद कशिश कहती हैं, '' ठीक है'' और फिर सलमान भड़क जाते हैं और कशिश को वॉर्न करते हुए कहते हैं, '' मेरे साथ ऐसा मत करो. बड़े प्यार, अदब से पेश आ रहा हूं और ये मेरे साथ तो प्लीज कोशिश करो ही नहीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने किया Salman Khan संग गलत बर्ताव, दबंग खान ने दी वॉर्निंग