बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18)के वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में काफी ड्रामा देखने को मिला है. इस वीकेंड का वार सलमान खान (Salman Khan) ने होस्ट किया और घर वालों से उनके बर्ताव को लेकर बात की है. इस सप्ताह शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)  करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) संग अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में रही हैं, क्योंकि उन्होंने ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को करण वीर मेहरा और एडिन रोज की जगह टाइम गॉड चुना था. जिसके बाद से शिल्पा शिरोडकर की करण वीर मेहरा को लेकर दोस्ती पर सवाल उठ रहे हैं. 

वीकेंड का वार में सलमान ने करण के साथ शिल्पा के रिश्ते पर सवाल उठाए हैं. होस्ट ने साफ तौर पर कहा कि यह दूसरी बार है जहां आपने करण को छोड़ दिया, जिससे वह और दर्शक काफी हैरान रह गए. सलमान ने कहा, '' आपके रिश्तों का जो कंफ्यूजन है, करण हैं या विवियन हैं. वैसे तो वो एक ह्यूमन के तौर पर अपनी बातों में स्पष्ट हैं, लेकिन जब करण नॉमिनेट होता है, तो वो फेयरनेस कहां जाती है. इसके बाद सलमान करण से बात करते हैं और कहते हैं कि, '' करण बर्दाश्त करने की एक लिमिट होती है और मुझे लगता है कि वो खत्म होने जा रहा है. ये जो शिल्पा का फैसला था वो ईशा के फेवर में ज्यादा था या करण खिलाफ. करण ने इस फैसले के बाद खुद को बहुत छोटा महसूस किया और वो निराश हो गए क्योंकि एक बार और शिल्पा ने उन्हें एंड वक्त पर धोखा दिया.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Rajat Dalal ने की Chahat Pandey की तारीफ, एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट

करण को सलमान ने बताया देवता

इसके बाद करण कहते हैं, '' बिल्कुल छोटा महसूस किया था, बहुत बुरा लगा था. उनके लिए दोस्ती सबसे ऊपर नहीं है, उनके लिए उनके शब्द सबसे ऊपर थे. वो दोस्ती ऊपर नहीं रख रही हैं, तो मैं उनको दोस्त नहीं मानूंगा. इसके बाद सलमान शिल्पा और करण को लेकर मजाक में कहते हैं कि, '' आप दोनों रेस में हो, महान बनने की रेस में. शिल्पा को लेकर कहते हैं कि माइंड जो है आपका कि मैं दिखा दूंगा और आप कुछ करते नहीं है, तो आप गलत शो में है. इसके बाद शिल्पा कहती हैं कि उसे बहुत सी चीजें बुरी लगती हैं, हम बात भी करते हैं. तभी सलमान शिल्पा की बात को काटते हैं और करण-शिल्पा को देवी देवता का टैग देते हैं. साथ ही कहते हैं कि बिग बॉस का घर एक मंदिर में बदल गया है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: घरवालों को धमकी देना Rajat Dalal को पड़ा भारी, Salman ने जमकर लगाई क्लास

अदिति मिस्त्री हुईं घर से बाहर

शुक्रवार को बिग बॉस ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के बीच एक अचानक एविक्शन की घोषणा की गई. टास्कमास्टर ने एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा को बुलाया और घर के सदस्यों को उनमें से एक को चुनने का आदेश दिया, जिसने घर में एक सच्चा रिश्ता बनाया है. ज्यादा घरवालों ने एडिन रोट को वोट दिया और उसके बाद यामिनी को तीन वोट मिले. हालांकि अदिति को जीरो वोट मिले, जिसके कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. अदिति के अलावा सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से अविनाश मिश्रा, तजिंदर बग्गा, करण वीर मेहरा, कशिश कपूर, सारा खान, श्रुतिका अर्जुन और विवियन डीसेना दर्शकों के वोटों के आधार पर कोई एक घर से बाहर किया जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bigg Boss 18 Salman Khan Slam Shilpa Shirodkar Behavior Towards Karan Veer Mehra Watch Video
Short Title
Bigg Boss 18: सलमान खान ने खोली शिल्पा शिरोडकर के दोगलेपन की पोल, करण वीर मेहरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman khan, Shilpa Shirodkar, Karan Veer Mehra
Caption

Salman khan, Shilpa Shirodkar, Karan Veer Mehra

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 18: सलमान खान ने खोली शिल्पा शिरोडकर के दोगलेपन की पोल, करण वीर मेहरा के लिए कही ये बात

Word Count
618
Author Type
Author