शुक्रवार के एपिसोड में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में एक हैरान करने वाला एविक्शन हुआ है. दरअसल, दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) को मिड वीक में घर से बेघर कर दिया गया है. जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) ने वीकेंड का वार में मेजबानी करते हुए दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने घर के बाकी मेंबर के वोटों के आधार पर दिग्विजय के बाहर होने पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, टाइम गॉड श्रुतिका को घर के सदस्यों को रैंक देने को कहा था. जिसके बाद दिग्विजय राठी को सबसे कम रैंक मिली थी और दिग्विजय को लास्ट छह में रखने का फैसला किया था. क्योंकि ज्यादातर घर वालों ने दिग्विजय का नाम लिया था. जिसके कारण मिड वीक में ही दिग्विजय राठी को बाहर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- Digvijay Rathee होंगे Bigg Boss 18 के मिड वीक में एलिमिनेट? फैंस को लगा झटका
दिग्विजय के एविक्शन पर सलमान ने उठाए सवाल
दिग्विजय राठी करण वीर मेहरा के ग्रुप के काफी करीब थे. चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका अर्जुन के साथ उनकी खूब बनती थी. फिर भी उन्हें लास्ट छह में जगह मिली, जिसके कारण सलमान काफी हैरान है. सलमान और दिग्विजय मंच पर एक साथ खड़े होते हैं और इस तरह से बाहर होने के कारण दिग्विजय काफी भावुक होते हैं. फिर सलमान घर के सदस्यों से बात करते हैं और वह करण वीर, शिल्पा, चुम और श्रुतिका से दिग्विजय के साथ वफादार न रहने को लेकर भड़कते हैं. सलमान पूछते हैं कि दिग्विजय के साथ उनके अच्छे रिश्ते के बाद भी उन्हें लास्ट छह में क्यों रखा गया. वह श्रुतिका से कहते हैं, '' दिग्विजय को बचाने के लिए आपने कुछ क्यों नहीं किया?''
इसके आगे सलमान आगे घर के सदस्यों से दिग्विजय के एलिमिनेशन के लिए जिम्मेदार शख्स का नाम लेने के लिए कहते हैं और ज्यादातर लोग श्रुतिका का नाम लेते हैं. सलमान ने दिग्विजय को अपनी भड़ास निकालने का मौका भी दिया और उनसे कहा कि आप उन लोगों का नाम ले सकते हैं, जो आपके एलिमिनेशन के लिए जिम्मेदार हैं.
PROMO #BiggBoss18 #WeekendKaVaar#DigvijayRathee on stage after Elimination pic.twitter.com/xPZgbpK1CW
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 20, 2024
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: दोस्त बने दुश्मन, Digvijay Rathee से भिड़े Rajat Dalal, दिया धक्का
वोटों के आधार पर दिग्विजय थे आगे
बता दें कि घर से दिग्विजय के एलिमिनेशन के बाद दर्शकों के वोटों के आधार पर एक और एविक्शन होगा. जहां तक वोटिंग का सवाल है, तो एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा लास्ट दो स्थानों पर है. बिग बॉस तक के एक ट्वीट में बताया गया था कि दिग्विजय फाइनलिस्ट में से थे और उन्हें रेस से बाहर करने के लिए उनके एलिमिनेशन की प्लानिंग बहुत चालाकी से की गई थी.
इस दिन होगा बिग बॉस का फिनाले
बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले जनवरी के चौथे सप्ताह में होने की उम्मीद थी, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो को 2 हफ्ते का एक्सटेंशन मिलेगा और यह जनवरी की जगह फरवरी में खत्म होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: कौन है Digvijay Rathee के एविक्शन का जिम्मेदार? सलमान ने Chum-Karan से पूछे तीखे सवाल