बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. फिनाले से एक हफ्ते पहले सलमान खान (Salman Khan) फिर से बिग बॉस 18 की मेजबानी करते हुए नजर आए. हालांकि इस दौरान उन्होंने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और चुम दरांग (Chum Darang) की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही उन्होंने चाहत पांडे (Chahat Pandey) के बॉयफ्रेंड को लेकर भी बात की.
दरअसल, बिग बॉस 18 का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में सलमान करण वीर मेहरा से कहते हैं, '' पूरा इंडिया जानना चाहता है कि दोस्त के लिए खेल कर आप ट्रॉफी कैसे जीतेंगे? इसके बाद करण ने जवाब दिया कि वह खुद को और चुम को टॉप 5 में देखते हैं. उन्होंने कहा, '' मैं कॉन्फिडेंट हूं कि मैं टॉप 5 में हूं और मैं सुपर कॉन्फिडेंट हूं चुम भी टॉप 5 में है. इसके बाद सलमान कहते हैं, '' अगर आप निश्चित हैं, तो आप शिल्पा के लिए क्यों नहीं भागे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra को पसंद करती हैं Chum Darang, रिश्ते को बताया कॉम्प्लिकेटेड
सलमान ने कही करण को बाहर आने बात
इसके बाद सलमान गुस्से में कहते हैं, '' अगर आप इतने महान हैं, तो मैं आपसे ये कहता हूं कि ये शो आपके लिए है ही नहीं. हम सब लोग छोटे हैं आपके सामने. इस घर में तो आपको होना ही नहीं चाहिए था ना? मैं आपकी इच्छा पूरी कर सकता हूं. बाहर आओ करण. इसके बाद करण काफी शर्मिंदा नजर आते हैं और वो लगातार सलमान की सारी बातें सुन रहे होते हैं.
#WeekendKaVaar Promo - Salman Khan ne liya Vivian, phir Chum aur phir Karanveer ki classpic.twitter.com/btUYwkSY8T
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 10, 2025
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Kashish Kapoor के एविक्शन से नाराज हुए फैंस, इस कंटेस्टेंट को करना चाहते थे बाहर
श्रुतिका अर्जुन हुईं घर से बाहर
बता दें कि शुक्रवार को श्रुतिका अर्जुन जनता के कम वोटों के कारण शो से बाहर हो गईं. एलिमिनेट होने से पहले श्रुतिका, चाहत और रजत ने बिग बॉस के घर आए अपने स्पेशल फैंस से मुलाकात की. जो उन्हें चीयर करने के लिए पहुंचे थे. नॉमिनेटेड तीन कंटेस्टेंट को लाइव दर्शकों के साथ बातचीत करने और उन्हें एलिमिनेशन से बचाने के लिए वोट करने की अपील करने का मौका मिला था.
इसके बाद बिग बॉस घर के सदस्यों से ऑप्शन चुनने को कहते हैं कि या तो वह लाइव दर्शकों के निर्णय की घोषणा करें या जनता के वोटों की घोषणा करें. घरवाले वोटों के माध्यम से जनता का फैसला सुनने के लिए राजी होते हैं और फिर टास्कमास्टर श्रुतिका को बाहर करने की घोषणा की जाती है. बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को कलर्स और जियो सिनेमा पर होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: Karan veer पर भड़के Salman Khan, कह दी शो से बाहर आने की बात