बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है. वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने घर वालों को रियलिटी चेक दिया. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि सलमान खान एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट पर उनके बर्ताव को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने रजत दलाल (Rajat Dalal) पर अपना गुस्सा निकाला है क्योंकि उन्होंने कंटेस्टेंट को धमकी दी थी.
रजत दलाल को सलमान खान कई बार ऐसे तो वार्निंग दे चुके हैं. वहीं, एक बार फिर से सलमान ने उन्हें उनके बर्ताव को लेकर वॉर्न किया है. सलमान ने घर वालों को धमकी देने पर उन्हें डांट लगाई है. सलमान ने कहा, '' रजत तुम, विवियन के कान में जाकर बोलना, कि तेरा तो नुकसान हो जाएगा. ये इधर है तो मैं इधर हूं, एक फोन में निपट लूंगा. जो जो ये बोलता है ना, मेरा ये कॉन्ट्रेक्ट है, मेरा वो कॉन्टेक्ट है. इसका मतलब वो खुद कुछ नहीं है. अगर मुझे कोई वार्निंग देनी हो, तो मैं किसी और के नाम से नहीं बोलूंगा पर करूंगा. बता दें कि इस दौरान सलमान खान करण वीर मेहरा और रजत दलाल के बीच हुई लड़ाई के बारे में बात कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कैंसर से लड़ रही Hina Khan को संभालते नजर आए Salman Khan, बोले '1000% तुम ठीक होगी'
दिग्विजय से गर्लफ्रेंड को लेकर सलमान ने पूछा सवाल
इसके बाद एपिसोड में सलमान खान दिग्विजय से पूछते हैं कि उनकी बाहर कोई गर्लफ्रेंड है. इसपर दिग्विजय कहते हैं, '' नहीं सर, मैं बिल्कुल सिंगल हूं. मैंने उन्नति को यह साफ कर दिया है और शो में आने से पहले मैंने उससे बात की थी. वाकई में हम बात भी नहीं कर रहे थे. शो में आने से पहले मैं सिंगल हूं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के घर से बेघर हुईं Alice Kaushik? जानें क्या है सच
शिल्पा शिरोडकर को सलमान ने दिया रियलिटी चेक
इस बीच सलमान ने शिल्पा शिरोडकर से भी बात की. उन्होंने शिल्पा के करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना पर ज्यादा निर्भर होने को लेकर रियलिटी चेक दिया, जबकि रजत दलाल के साथ लड़ाई के दौरान उन्होंने शिल्पा का साथ नहीं दिया. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐलिस कौशिक घर से बेघर हो सकती हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है और करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, कशिश ठाकुर और दिग्विजय राठी सेफ रहेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: घरवालों को धमकी देना Rajat Dalal को पड़ा भारी, Salman ने जमकर लगाई क्लास