सलमान खान (Salman Khan) ने बीते सप्ताह बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) शूट नहीं किया था, जिसके बाद फैंस ये अटकलें लगा रहे थे कि क्या उन्होंने शो छोड़ दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, सलमान खान आने वाले वीकेंड का वार में नजर आए हैं और इस दौरान उन्होंने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) की क्लास लगाई है. इसके साथ ही वह अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) पर गलत आरोपों को लेकर भड़के हैं. निर्माताओं ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें सलमान को शो में गेस्ट के रूप में अश्नीर ग्रोवर, डॉली चायवाला का स्वागत करते हुए देखा गया है.
वीडियो में दिखाया गया कि सलमान खान वायरल सेंसेशन, सुरो की मल्लिका से परिचय देते हुए खुशी सिंगर का स्वागत करते हैं. इसके बाद वह गाना गाती हैं, जिसे देख सभी हंसने लगते हैं. इसके बाद डॉली चायवाला की एंट्री होती है. इसके बाद सलमान, दिग्विजय और अविनाश को जींस फाड़ने के लिए कहते हैं. जिसके बाद दोनों कंटेस्टेंट जींस फाड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन बाद में कहते हैं कि जींस उनसे नहीं फटेगी. इसपर सलमान कहते हैं कि, ''आपसे जींस फटी नहीं, लेकिन आप आदमी फाड़ने की बात कर रहे हैं बीच से. दिग्विजय कितने आदमी आपने फाड़े हैं. अविनाश और दिग्विजय, ऐसा लगता है कि दिखने के लिए दुश्मनी का रिश्ता दिखाना ज्यादा जरूरी हो गया है''.
यह भी पढ़ें- Singham Again के बाद अब इस फिल्म में कैमियो करेंगे Salman Khan, सामने आई डिटेल्स
सलमान ने लगाई अश्निर की क्लास
इसके बाद सलमान शार्क टैंक इंडिया ने जज अश्निर ग्रोवर को इनवाइट करते हैं और उनके पिछली विवादास्पद कमेंट्स को लेकर दबंग खान नाराजगी जाहिर करते हैं. सलमान कहते हैं, '' मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि आपने मुझे साइन किया है. सब आंकड़े भी आपने गलत बताए, तो फिर ये दोगलापन क्या है.अश्नीर इसपर कहते हैं, '' आपको जो ब्रांड एम्बेसडर किया गया है, मुझे लगता है कि यह सबसे स्मार्ट कदमों में से एक था.'' सलमान खान ने कहा, '' ये जो रवैया अब है, तब वहां नहीं दिखा था.
#WeekendKaVaar Promo - Salman bash Digvijay and Avinash. Ashneer Grover ko kuch yaad dilaya bhai nepic.twitter.com/YOukqCDaTZ
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 15, 2024
यह भी पढ़ें- '8 नाइट स्टैंड से थक चुकी थी', Salman Khan पर एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali ने लगाए गंभीर आरोप
अश्निर ग्रोवर ने सलमान को लेकर कही थी ये बात
बता दें कि अश्नीर ग्रोवर ने इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने एक स्पॉन्सर्ड एड शूट में एक्टर से मुलाकात के बारे में बताया था, जहां सलमान के मैनेजर ने उनसे कहा था कि सुपरस्टार उनके साथ फोटो नहीं लेंगे.
अश्नीर ने इंटरव्यू में कहा था कि, '' सलमान खान से मिला हूं. उसको हमने स्पॉन्सर रखा था, तो उसके शूट के लिए मिला था. शूट से पहले मिला था, उसको ब्रीफ करने के लिए कि कंपनी क्या है. तो तीन घंटे बैठे थे, उसके साथ, उसके मैनेजर ने बोल दिया कि फोटो नहीं खिचवानी है. सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं. मैंने कहा साले, मैंने बोला, नहीं खिचवाऊंगा फोटो. मतलब ऐसी कौन सी हीरोपंती हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: Salman Khan ने लगाई Avinash-Dighvijay की क्लास, Ashneer Grover पर भी भड़के दबंग खान