बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में रजत दलाल (Rajat Dalal) और दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) जो एक दूसरे को दोस्त और भाई कहते थे, वो अब एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं. दोनों के बीच छोटी-मोटी असहमति अब बहसबाजी में और झगड़े में बदल गई है. हाल ही में बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें रजत दलाल और दिग्विजय राठी एक दूसरे के साथ भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के बीच धक्का मुक्की भी देखने को मिली है.
नए एपिसोड में बिग बॉस ने टाइम गॉड टास्क की घोषणा की और घर के सदस्यों को एक्टिविटी एरिया में बुलाया गया. नए टास्क में कंटेस्टेंट को अपने कोने को बाकी के सदस्यों से बचाना है. जल्द ही टास्क शुरू होता है और इस दौरान मेल कंटेस्टेंट अपने कोने को बचाते हुए काफी आक्रामक होते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान ने खोली शिल्पा शिरोडकर के दोगलेपन की पोल, करण वीर मेहरा के लिए कही ये बात
टास्क के दौरान भिड़े रजत और दिग्विजय
टास्क के दौरान रजत अपने कोने को बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन दिग्विजय उसके एरिया को तोड़ने का आरोप लगाता है. अपना कोना बचाने के दौरान रजत और दिग्विजय के बीच बहस हो जाती है और फिर वह उसे धक्का न देने के लिए कहता है. हालांकि दिग्विजय रजत को पीछे हटने के लिए हाथ से टच करता है और इसपर रजत बुरी तरह से भड़क जाता है. रजत पीछे मुड़ता है और उसे पूरी ताकत से धक्का देता है. इस बीच चाहत पांडे दोनों की लड़ाई को रोकने की कोशिश करती हैं. हालांकि रजत और दिग्विजय अपनी बहस राजी रखते हैं.
rajat is just a big downgrade, once a friend now he's pushing digvijay openly, atleast jo friendship thi uski toh respect rakhleta 🙏🏻🙂#DigvijayRathee #BiggBoss18 #BB18pic.twitter.com/1AxOUTZwXy
— sh. (@worldofshhh) December 2, 2024
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: घरवालों को धमकी देना Rajat Dalal को पड़ा भारी, Salman ने जमकर लगाई क्लास
यूजर्स ने किए कमेंट
वहीं, जैसे ही ये प्रोमो रिलीज हुआ, लोगों ने इसपर कमेंट्स करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- रजत बहुत बड़ा डाउनग्रेड है, एक समय दोस्त था और अब वह खुलेआम दिग्विजय को धक्का दे रहा है, कम से कम जो दोस्ती थी उसकी तो इज्जत रख लेता. दूसरे यूजर ने लिखा- दिग्गी ने पहली बार उसे छुआ, क्या आप देख नहीं सकते. एक और यूजर ने लिखा- आप का दिग्गी का सम्मान क्यों रखे, जो दिल चाहे बोले जा रहे है और वो सिर्फ दोस्ती दिखाता रहे. टॉक्सिक लेवल हाई है दिग्विजय के फैंस का. एक और यूजर ने कमेंट किया- इसलिए मैं कहता हूं ये तो कास्ट क नाटक है, ये एक लिमिट तक चलता है. इंसान अपनी रिश्तेदारी में नहीं लड़ता क्या? वो भी एक ही जाति है? ये नाटक सोशल मीडिया तक ठीक है, राजनेता के झूठ ठीक हैं, रियल लाइफ में किसी काम का नहीं है.
ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
बता दें कि नॉमिनेशन में करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चूम दरंग और शिल्पा शिरोडकर का नाम शामिल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: दोस्त बने दुश्मन, Digvijay Rathee से भिड़े Rajat Dalal, दिया धक्का