बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में लगातार ड्रामा देखने को मिल रहा है. आने वाले एपिसोड में घर के कंटेस्टेंट के बीच टाइम गॉड बनने को लेकर भिड़ंत होगी. जिसमें घर के सभी कंटेस्टेंट दो ग्रुप्स में बटे होंगे. इस टास्क के दौरान काफी ज्यादा तनाव देखने को मिलेगा और कई कंटेस्टेंट के बीच बुरी तरह से भिड़ंत भी है. वहीं, इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रजत दलाल (Rajat Dalal)  और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) आपस में भिड़ते हैं. 

टाइम गॉड बनने के लिए जो टास्क दिया गया है, उसमें दोनों ग्रुप्स में से जो भी अच्छी और क्रिएटिव पेंटिंग बनाएगा वो टाइम गॉड बनेगा और इसके लिए मौजूदा टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करना है. हालांकि जब इस टास्क की शुरुआत हुई तो सभी पेंटिंग बनाने की कोशिश में लगे थे, लेकिन बाद में बिग बॉस का घर एक जंग का मैदान बन गया, जहां पर सभी कंटेस्टेंट आपस में बुरी तरह से भिड़ते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Vivian Dsena की पत्नी Nouran ने दिखाया आईना, शो में एक्टर के गेम पर उठाए सवाल

रजत दलाल-करण वीर के बीच हुई भिड़ंत

दरअसल, वायरल वीडियो की शुरुआत में दिखाया जाता है जब दोनों ग्रुप अपने अपने काम में लगे होते हैं, तब ज्यादातर कंटेस्टेंट अपने राइवल ग्रुप्स की पेंटिंग को खराब करने की कोशिश करते हैं और एक दूसरे पर कलर फेंकना शुरू कर देते हैं. हालांकि चीजें तब बिगड़ जाती हैं जब करण वीर मेहरा ने अचानक रजत दलाल को पूल में धक्का दे देते हैं. रजत पूल में गिर जाते हैं और जब वो बाहर निकलते हैं तब बहुत ज्यादा गुस्से में होते हैं और इसी तरह से करण की ओर बढ़ते हैं. इसके बाद घर में सभी हैरान हो जाते हैं और इस बीच अविनाश मिश्रा और बाकी घर वाले बीच में हस्तक्षेप करते हैं रजत को रोकने के लिए. हालांकि दोनों के बीच मामला काफी बिगड़ जाता है. रजत काफी गुस्से में नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के घर से बेघर हुए Tajinder Bagga, बाहर आते ही टेका हनुमान मंदिर में माथा

पत्नी नूरन की सलाह पर विवियन ने लिया बड़ा फैसला

इस बीच विवियन डीसेना ने अपनी पत्नी नूरन की सलाह के बाद करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट किया, जिसके बाद करण और उनकी दोस्ती खत्म हो जाती है. करण को नॉमिनेट करते वक्त विवियन ने कहा कि, '' दोस्ती, दुश्मन मैं साफ कर दूं, मैं तेरा दोस्त नहीं हूं. इसके साथ ही उन्होंने शिल्पा को भी नॉमिनेट करते हुए ये साफ किया कि वो अपने गेम्पले में साफ थीं, जिसके कारण उन्होंने उन्हें नॉमिनेट किया. विवियन के ऐसा करने से सभी घरवाले हैरान रह गए. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Get Into Ugly Fight With Karan Veer After He Fell Into Pool Watch Video
Short Title
टाइम गॉड टास्क में बिग बॉस 18 के घर में हुआ घमासान, पूल में गिरने से बौखलाए Raja
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajat Dalal, Karan Veer Mehra
Caption

Rajat Dalal, Karan Veer Mehra

Date updated
Date published
Home Title

टाइम गॉड टास्क में बिग बॉस 18 के घर में हुआ घमासान, पूल में गिरने से बौखलाए Rajat Dalal, Karan Veer संग हुई हाथापाई
 

Word Count
498
Author Type
Author