बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का रविवार को ग्रैंड फिनाले था, जिसमें करण वीर मेहरा ने विवियन डीसेना और रजत दलाल को मात दी है. दो महीनों से ज्यादा चले इस शो में टॉप 6 में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) , विवियन डीसेना (Vivian Dsena) , रजत दलाल (Rajat Dalal), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), ईशा सिंह (Eisha Singh) और चुम दरांग (Chum DarangO ने जगह बनाई थी. वहीं, टॉप 3 में करण, विवियन और रजत थे. करण को प्राइज मनी में 50 लाख रुपये मिले थे. तो चलिए जानते हैं शो के फर्स्ट रनरअप और सेकंड रनर अप को कितनी प्राइज मनी मिली थी.
बिग बॉस शो मशहूर हस्तियों और आम लोगों को एक साथ लाता है, जो सभी एक ही स्थान पर एक दूसरे से कंपीट करते हैं. शो के दौरान उन्हें टास्क, कई चैलेंज दिए जाते हैं और उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से वह शो में टिक पाते हैं. वहीं, शो को लंबे वक्त से सलमान खान होस्ट कर रहे हैं, जिसके कारण फैंस के लिए यह शो और भी ज्यादा एंटरटेनिंग हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale Live: Karan Veer Mehra ने किया शो को अपने नाम, ग्रैंड फिनाले में Vivian Dsena को दी मात
कई बार चेंज हो चुकी है शो की प्राइज मनी
पिछले कुछ सालों में बिग बॉस के कंटेस्टेंट को अलग अलग प्राइज मनी ऑफर की गई है. इसके शुरुआती सीजन में विनर को 1 करोड़ रुपये मिला करते थे. हालांकि जैसे जैसे शो आगे बढ़ा इसकी राशि घट गई. कुछ सीजन में इसकी प्राइज मनी 30 लाख रुपये से भी कम थी, जैसे कि बिग बॉस 12 में. इसके अलावा बिग बॉस 16 में प्राइज मनी 31.8 रुपये थी, जबकि बिग बॉस 17 में इसे बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Vivian Dsena की हार से पत्नी Nouran Aly हैं नाराज, गुस्सा करते हुए वीडियो वायरल
कंटेस्टेंट को मिली इतनी रकम
वहीं, इस सीजन में करण वीर मेहरा को जैसे कि 50 लाख रुपये मिले हैं. इसके अलावा शो के फर्स्ट रनर अप यानी कि विवियन डीसेना ने हर हफ्ते रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 लाख रुपये फीस ली है. उन्होंने 15 हफ्तों में 75 लाख रुपये कमाए हैं. वहीं, रजत हर हफ्ते 1 लाख रुपये चार्ज करते थे. उन्होंने 15 हफ्तों में 15 लाख कमाए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vivian Dsena, Rajat Dalal
Bigg Boss 18: Vivian Dsena और Rajat Dalal को कितनी मिली प्राइज मनी, जानें यहां