बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. शो अगले दो हफ्ते में खत्म हो जाएगा और इस सीजन को अपना विनर मिल जाएगा. हालांकि बिग बॉस में बढ़ते वक्त के साथ ड्रामा भी बढ़ रहा है. हाल ही में शो में कंटेस्टेंट के घर वाले पहुंचे थे, जिसके बाद ड्रामा पहले से भी ज्यादा देखने को मिला है. इस बीच कशिश कपूर (Kashish Kapoor) की मां ने खुले तौर पर शो में कशिश के साथ एंगल बनाने के लिए अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की आलोचना की है.
अविनाश मिश्रा की घर के अंदर डांट लगाने के बाद कशिश कपूर की मां ने अब मीडिया से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने उसी घटना के बारे में अपना रिएक्शन दिया. कशिश की तरह उनकी मां ने कहा कि उसने घर में जो किया वह सिर्फ फ्लर्टिंग थी. उन्होंने कहा, '' ये एक नॉर्मल, हेल्दी फ्लर्टिंग है, जो हम स्कूल कॉलेज टाइम में करते हैं. एक नॉर्मल हेल्दी फ्लर्ट को एक शब्द से उसे(अविनाश) को इस बात दिक्कत नहीं थी कि हम लोगों ने फ्लर्ट किया. उसे एक शब्द से समस्या थी. अगर वो चाहता तो एक लाइन में बात खत्म हो सकती थी, लेकिन इस बात को उसने एक मुद्दा बना दिया कि दस दिन के बाद किसी तीसरे ने बताया और सब लोगों ने कशिश को टारगेट किया.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने किया Salman Khan संग गलत बर्ताव, दबंग खान ने दी वॉर्निंग
कशिश को बनाया विलेन
कशिश कपूर की मां ने आगे कहा कि कशिश को विलेन बनाने के लिए अविनाश ने जानबूझकर मुद्दा बना दिया. ये बात मैं अंदर बोल कर आई हूं. अगर तुम चाहते तो बात खत्म हो सकती थी, लेकिन जनता की सहानुभूति अपने आप को हीरो बनाया और कशिश को विलेन. कशिश की मां ने सलमान के फैसले पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये गलत है. आपको पूछता है तो दोनों से पूछो. सिर्फ एक को टारगेट कर रहे हो.
Omgg #KashishKapoor's mom spitting facts straight away 🔥
— Shining Star ✨❤️ (@pavitraxqueen) January 2, 2025
Her mother is as savage as Kashish🔥#BiggBoss18 pic.twitter.com/OGzpwy5tXw
यह भी पढ़ें- करण वीर, रजत या विवियन नहीं, 2024 में Bigg Boss 18 के इस कंटेस्टेंट को गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
लोगों ने किए कशिश की मां के खिलाफ कमेंट्स
वहीं, जैसे ही ये वीडियो सामने आया, वैसे ही लोगों ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- इतना बड़ा मुद्दा इनकी बेटी ने ही बनाया था, अविनाश ने कुछ नहीं बोला था. क्या बकवास कर रही है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये परिवार के सदस्य स्थिति से पूरी तरह अनजान क्यों हैं? क्या वे एपिसोड नहीं देख रहे हैं? एक और यूजर ने लिखा- हे भगवान.. क्या यह सच है.. अगर वह सोचती है कि लोग उसकी बेटी के व्यवहार के बारे में चुप रहेंगे तो वह अंधी हैं. बता दें कि बिग बॉस का फिनाले 18 जनवरी को होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
kashish Kapoor के सपोर्ट में उतरीं उनकी मां, Avinash Mishra की इस हरकत पर सुनाई खरी खोटी