बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. बढ़ते ड्रामे के कारण लगातार फैंस के बीच भी इसको लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. हाल ही में शो में कंटेस्टेंट के घर वाले आए थे, जिसकी वजह से और भी कई नोकझोंक देखने को मिले हैं. इन सभी के बीच सलमान खान (Salman Khan) ने वीकेंड का वार होस्ट किया और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) भी पहुंची जहां उन्होंने विवियन (Vivian Dsena) संग काफी नाराजगी जाहिर की. एक्ट्रेस ने इस दौरान विवियन को रियलिटी चेक दिया.
नए प्रोमो में काम्या विवियन के डल गेम का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं और वह उनसे कहती हैं कि उन्होंने कई बार बिग बॉस के ऑफर को रिजेक्ट किया है, तो उन्हें आगे भी इस ऑफर को स्वीकार नहीं करना चाहिए था. काम्या ने विवियन के गेम को फूस कहा. सलमान ने भी इस दौरान विवियन को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने विवियन के गेम को ओवर बताया. इस दौरान विवियन सलमान और काम्या की बातों को ध्यान से सुन रहे होते हैं.
सलमान-काम्या ने जताई विवियन को लेकर नाराजगी
काम्या कहती हैं, '' क्या किया विवियन इतने सालों से बुला रहे थे नहीं आया था, इस साल भी नहीं आता. विवियन फूस, ठंडा. मैं बहुत निराश हूं. इस बीच सलमान कहते हैं, '' होम ग्राउंड पर खेल रहे हो, होम ग्राउंड पर हार रहे हो, मतलब क्या फायदा. इसके बाद काम्या कहती हैं, '' इनके शोज में लीड किया है तुमने इस घर में नहीं बन पाया लीडर. इसके बाद सलमान कहते हैं कि विवियन का ध्यान इस घर में सिर्फ अपनी आवाज पर और अपने लुक्स पर रहा है. ये कोई और किरदार इस घर में प्ले कर रहे हैं, ये विवियन विवियन है ही नहीं. इसके बाद काम्या फिर बोलती हैं कि, '' अब ऐसा लग रहा है कि नूरन आईं और उन्होंने डैमेज कंट्रोल किया कि अगर विवियन अविनाश की बात नहीं सुनता तो कॉन्ट्रीब्यूशन अच्छा होता. ये अच्छा लगा तुम्हें सुनकर. इसके बाद सलमान फिर कहते हैं,'' अगर ये होता, वैसे होता, ये होना चाहिए था. गेम इज ओवर ब्रो. गेम इज ओवर. इसके बाद विवियन इस बात यस सर कहते हैं.
#WeekendKaVaar Promo: Kamya Panjabi & Salman Khan SLAMS Vivian Dsena for his WEAK Gamehttps://t.co/YbRyDY4Uzc
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 3, 2025
कौन हो सकता है विनर
बता दें कि सलमान खान और काम्या की इन बातों से ऐसा लग रहा है कि मानो विवियन डीसेना बिग बॉस 18 का गेम हार जाएंगे और विनर करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे और कशिश कपूर में से होंगे. बिग बॉस का फिनाले 18 जनवरी को होने वाला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
विवियन डीसेना से निराश हुईं काम्या पंजाबी, सलमान खान ने बताया एक्टर का गेम हुआ ओवर