बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में वीकेंड का वार में हिना खान (Hina Khan) पहुंची थी. जहां पर सलमान खान (Salman Khan) ने उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि मुझे पता है तुम 1000 प्रतिशत ठीक होगी. इसके अलावा हिना खान ने शो में पहुंचकर घर वालों से मुलाकात की और अपने दोस्त करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को रियलिटी चेक दिया. साथ ही हिना ने शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) की पोल भी खोली.
नए प्रोमो में हिना खान घर में जब एंट्री लेती हैं, तो करण वीर मेहरा को नॉमिनेट करने पर शिल्पा शिरोडकर पर भड़कती हैं. उन्होंने करण के सामने शिल्पा की प्लानिंग की पोल खोली और कहा, '' क्या आप एक दोस्त के साथ इस तरह से बर्ताव करती हैं? करण जब शिल्पा ने आपको नॉमिनेट किया, तो मुझे लगा कि यह पूरी तरह से ऑफ है. मैंने सोचा मैं ये करूंगी, गेम खेलूंगी, आप अपने दोस्त को नॉमिनेट नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कैंसर से लड़ रही Hina Khan को संभालते नजर आए Salman Khan, बोले '1000% तुम ठीक होगी'
हिना ने दिया करण को रियलिटी चेक
इसके आगे हिना ने करण वीर से भी बात की. उन्होंने कहा, ''आप अपने लिए स्टैंड नहीं लेते हैं, आप ऐसे नहीं कर सकते. आप मेरे दोस्त हो. ये जो मतलब वाली दोस्ती है, ये दिख रहा है.
#WeekendKaVaar Promo- Khulegi sabki nafrat ek dossre ke liye. Hina Khan ne diye REALITY CHECK to Karanveerpic.twitter.com/X8JYqEDhDX
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 23, 2024
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Salman Khan ने लगाई Avinash-Dighvijay की क्लास, Ashneer Grover पर भी भड़के दबंग खान, देखें वीडियो
रजत ने शिल्पा को लेकर कही ये बात
इस प्रोमो के दौरान सलमान घर वालों को टास्क देते अपनी भड़ास निकालने के लिए कि कौन कंटेस्टेंट किससे चिढ़ता है. रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर का नाम लिया और कहा, '' मैं कुछ और कहता हूं और शिल्पा जी को लगता है कि मैंने उन्हें कुछ कहा है. शायद उन्हें मुझसे कुछ ज्यादा ही प्यार है या फिर जलन है.
शिल्पा ने दिया रजत को जवाब
इसके बाद रजत की बातों का जवाब देते हुए शिल्पा ने कहा, '' रजत मुझे बुरा लगा है कुछ चीजों को लेकर. इसके बाद करण रजत को लेकर कहते हैं कि मैंने उनके सो-कॉल्ड भाई के साथ दोस्ती कर रहा हूं, इसलिए इन्हें बुरा लग रहा है.( करण दिग्विजय की ओर इशारा करते हैं.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: Hina Khan ने दिया Karan Veer Mehra को रियलिटी चेक, Shilpa Shirodkar की खोली पोल