बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में रोज नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं. हर वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) घर वालों की क्लास लगाते नजर आ जाते हैं. वहीं इस बार वीकेंड का वार एपिसोड खास है. शो में हिना खान (Hina Khan) गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली है. शो के इस नए प्रोमो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस कैसे अपने ब्रेस्ट कैंसर की जंग को लेकर बात करते करते भावुक हो जाती हैं और सलमान खान उनका हौसला बढ़ाते हैं. ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
बिग बॉस सीजन 11 में नजर आ चुकीं हिना खान ने बिग बॉस 18 में गेस्ट के तौर पर एंट्री ली है. इस दौरान वो सलमान से मिलीं और दोनों ने खूब सारी बातें की. तभी कैंसर से उनकी लड़ाई का जिक्र भी हुआ जिसपर सलमान ने कहा कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी. एक्ट यही नहीं एक्टर ने हिना की मजबूती से लड़ने के लिए सराहना की है.
सलमान ने कहा 'रियल लाइफ फाइटर हिना खान का स्वागत करें.' हिना ने आगे कहा 'बिग बॉस में इस खूबसूरत यात्रा ने मुझे ताकत दी है. शो ने मुझे एक खूबसूरत लेबल दिया और अब पूरी दुनिया मुझे 'शेर खान' के नाम से जानती है.'
ये भी पढ़ें: Instagram पर इन 7 TV की हसीनाओं के हैं सबसे ज्यादा Followers, पॉपुलैरिटी के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हैं फेल
हिना के कैंसर के सफर का जिक्र करते हुए सलमान ने कहा 'आप हर चुनौती से लड़ रही हैं. आप ठीक हो जाएंगी, 1,000 फीसदी.' ये सुनकर हिना की आंखों में आंसू आ गए. शो का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Rupali Ganguly से लेकर Hina Khan तक, TV की इन 7 टॉप एक्ट्रेसेस की फीस सुन लगेगा झटका
टीवी से लेकर बॉलीवुड में पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस हिना खान बीते कुछ समय से अपने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज को लेकर खबरों में हैं. वो लगातार अपनी कीमोथेरेपी करवा रही हैं और अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं. इन सब तकलीफों के बावजूद हिना ने हौसला नहीं छोड़ा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: कैंसर से लड़ रही Hina Khan को संभालते नजर आए Salman Khan, बोले '1000% तुम ठीक होगी'