बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को लेकर फैंस के बीच में काफी क्रेज देखने को मिला है. अब शो के ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में हर कोई बस ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर बिग-बॉस 18 का विनर कौन होगा? वहीं सोशल मीडिया पर विनर के नाम को लेकर बहस शुरू हो गई है. वोटिंग ट्रेंड्स की मानें को रजत दलाल (Rajat Dalal) और विवियन (Vivian Dsena) आगे चल रहे हैं. खास बात ये है कि इस पूरे हफ्ते रजत दलाल ने वोटिंग ट्रेंड्स में बाजी मारी थी. वहीं हम आपको बताते हैं कि रजत आखिर हैं कौन और उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है.
हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले रजत दलाल एक फिटनेस कोच हैं. हालांकि वो कई विवादों को लेकर काफी चर्चा में रहे. मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, उनपर रैश ड्राइविंग करने का आरोप लगा था. रजत ने बाइक को टक्कर मारी थी. इसके बाद वो उसे देखने भी नहीं गए थे. इसी के साथ उन्होंने एक 18 साल के लड़के को भी मारा था.
रजत के पास है इतनी संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तो रजत की कमाई उनकी जिम और फिटनेस ट्रेनिंग से होती है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 16-17 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: किसने जीता था Bigg Boss का पहला सीजन, कितनी मिली थी प्राइज मनी, जानें 19 साल बाद क्या कर रहा है वो विनर
सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग
रजत दलाल के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन और यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वो अपनी फिटनेस और लाइफ से जुड़े व्लॉग शेयर करते थे. फिलहाल, वो बिग बॉस 18 में अपनी बेबाक शख्सियत के लिए चर्चा में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले में जगह बनाने के लिए Eisha Singh दे रही हैं मेकर्स को मोटी रकम? परिवार ने बताया सच
एल्विश से मिल रहा सपोर्ट
एल्विश यादव खुलकर रजत दलाल को सपोर्ट कर रहे हैं. वो उनके सपोर्ट में बिग बॉस 18 के घर भी पहुंचे और मीडिया से रजत के लिए भिड़ गए. यही नहीं उन्हें एल्विश आर्मी सपोर्ट कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajat Dalal
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले से पहले इंटरनेट पर छाए Rajat Dalal, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक