बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले रविवार को हो गया है और इसमें करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) विनर बने हैं. वहीं, शो में चौथे स्थान पर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) रहे थे और उनकी साथी कंटेस्टेंट ईशा सिंह (Eisha Singh) पांचवें स्थान पर रही थीं. शो में ईशा और अविनाश के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली और दोनों की नजदीकियों के कारण फैंस उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगा रहे हैं. हालांकि अब अविनाश मिश्रा ने ईशा संग अपने रिश्ते को लेकर रिएक्ट किया है. 

दरअसल, एएनआई के साथ बात करते हुए अविनाश मिश्रा ने ये साफ कर दिया है कि सो में ईशा के साथ उनका कोई लव एंगल नहीं थी और उन्होंने ये भी कहा कि उनका रिश्ता हमेशा से एक अच्छी दोस्ती का रहा है. अविनाश ने इस दौरान कहा, '' यह कभी भी लव एंगल नहीं थी. लोगों के मन में हमारे कपल बनने को लेकर बहुत सारे सवाल और उम्मीदें हैं, लेकिन मुझ पर विश्वास करें, हम वाकई में अच्छे दोस्त हैं. अगर फ्यूचर में ऐसा कुछ होगा, तो मैं आपको जरूर बताऊंगा.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Vivian Dsena और Rajat Dalal को कितनी मिली प्राइज मनी, जानें यहां

करण वीर मेहरा को लेकर बोले अविनाश मिश्रा

करण वीर मेहरा की जीत के बारे में पूछे जाने पर अविनाश ने कहा कि वह उनके लिए खुश हैं. हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि वह ट्रॉफी घर ले जाएंगे. उन्होंने कहा, '' मैं जीतना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. करना का जीतना बहुत डिजर्विंग है. मैंने खेर के दौरान उनकी कोशिशों के लिए कई बार उनकी तारीफ की है. दर्शक विनर का फैसला करते हैं और उनके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए. करण ने वाकई में अच्छा खेला है और वह वाकई में इसका हकदार है.

यह भी पढ़ें- जानें कब और कहां देख सकेंगे Bigg Boss 18 Finale, कौन-कौन बना फाइनलिस्ट

शो के फिनाले में पहुंचे थे ये कंटेस्टेंट

आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के फिनाले में करण वीर मेहरा को विनर घोषित किया गया है. विवियन डीसेना शो के पहने रनर-अप रहे और रजत दलाल दूसरे रनर-अप बने. वहीं, एलिमिनेशन की शुरुआत ईशा सिंह से हुई, उसके बाद चुम दरांग और उसके बाद अविनाश मिश्रा निकले. वहीं, रजत दलाल तीसरे स्थान पर रहे. शो के फिनाले में आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर मौजूद थे. ये सभी कलाकार अपनी आने वाली फिल्म लवयापा के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bigg Boss 18 Finalist Avinash Mishra Talk About His Relation With Eisha Singh
Short Title
Bigg Boss 18 के फाइनलिस्ट Avinash Mishra को है Eisha Singh से प्यार? एक्टर ने 'ल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Avinash Mishra, Eisha Singh
Caption

Avinash Mishra, Eisha Singh

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 18 के फाइनलिस्ट Avinash Mishra को है Eisha Singh से प्यार? एक्टर ने 'लव एंगल' पर खोला राज

Word Count
438
Author Type
Author