बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), ईशा सिंह (Eisha Singh) को अक्सर ही करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra0 के साथ लड़ते झगड़ते हुए देखा गया है. वहीं, इस वीकेंड का वार एपिसोड (Weekend Ka Vaar) में एलिमिनेशन रद्द किया गया. इस बीच वीकेंड का वार में फराह खान (Farah Khan) नजर आईं थी, जहां उन्होंने घर के सभी कंटेस्टेंट से बात की. फराह ने इस दौरान लगातार करण वीर मेहरा की बुराई करने को लेकर ईशा सिंह की क्लास लगाई है, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस प्रोमो में फराह खान ईशा से कहती हैं कि, '' ईशा आप करण से ओब्सेस्ड हैं. सिर्फ करण की बातें, करण की चुगलियां. अगर वो वहां वर्कआउट भी कर रहा है, तो आपका है ये देख कितना लिचड़ है. 90 प्रतिशत आपका टॉपिक सिर्फ करण के बारे में होता है. ओबसेशन थोड़ा कम करो. आप करण को पसंद नहीं करते, इसपर ईशा कहती हैं हा. उसके बाद फराह कहती हैं, तो फिर इतनी अहमियत क्यों देती हो पूरा दिन.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Salman Khan ने लगाई Avinash-Dighvijay की क्लास, Ashneer Grover पर भी भड़के दबंग खान, देखें वीडियो
एलिमिनेशन रद्द होने पर भड़के अविनाश मिश्रा
वहीं, फराह खान की इस फटकार के बाद अविनाश मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही इस वीकेंड का वार में एलिमिनेशन रद्द होने को लेकर अविनाश ने निर्माताओं पर हमला बोला है. दरअसल, जब भी कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा को नॉमिनेट करने के लिए खड़े हुए हैं, तो लगातार एलिमिनेशन रद्द किए गए हैं, जिसको लेकर अविनाश ने अपना आपा खो दिया और निर्माताओं को इसको लेकर दोषी ठहराया.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान ने खोली शिल्पा शिरोडकर के दोगलेपन की पोल, करण वीर मेहरा के लिए कही ये बात
निर्माताओं पर अविनाश ने लगाया आरोप
उन्होंने इसको लेकर कहा, '' बिग बॉस, बोलना है तो आप भी खुलकर बोल दो ना. हर बार जब वो लोगों ग्रुप नॉमिनेट होता हैं, आपको नो एविक्शन नहीं खेलना है, तो बोल दो ना डायरेक्टली. इतना बेवकूफ थोड़ी हैं यार. इस बीच अविनाश ने कुछ प्वाइंट्स को जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा, '' जब से वह कन्फेशन रूम से निकला है, तीन बार से आपका कोई एलिमिनेशन नहीं चल रहा है. हम जब पूल में आएंगे तभी निकालना है. इस से ज्यादा कितना दबा के रखूं अंदर.
ये कंटेस्टेंट हुए थे नॉमिनेट
इस बीच, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, करण वीर मेहरा, सारा अरफीन खान, दिग्विजय राठी और कशिश कपूर को इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया था. वोटिंग के बाद चुम को कशिश से एक वोट कम मिला, जिसके बाद फराह ने एलिमिनेशन रद्द करने की घोषणा की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: Karan Veer की चुगलियां सुन Farah Khan हुई परेशान, Eisha Singh को लगाई फटकार