बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होता जा रहा है. इस शुक्रवार को वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान (Salman Khan) दिखाई नहीं देंगे. इस बार उनकी जगह पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) शो में पहुंचेगी. वह अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर में पहुंची हैं. इस सप्ताह उन्होंने सलमान की जगह पर मेजबानी की है. वहीं, एकता ने इस दौरान बेबाकी से कंटेस्टेंट की क्लास लगाई है. इस दौरान वह काफी गुस्से में नजर आई हैं.
नए वायरल प्रोमो में एकता कपूर विवियन डीसेना, रजत दलाल और चाहत पांडे पर नाराज दिख रही हैं. सबसे पहले एकता कपूर ने विवियन को उनके घमंड के लिए खरी खोटी सुनाई. एकता ने विवियन को टीवी पर लॉन्च किया और उनके दस साल काम को लेकर सवाल उठाए. एकता ने कहा, '' अगर आप 10 साल काम किया, तो क्या? घर के सारे लोग आपको पेडस्टल पर चढ़ा दें?'' इसपर विवियन ने अपना बचाव किया और कहा, '' ऐसा मैंने कभी नहीं कहा.'' एकता ने फिर कहा कि, '' तो फिर ये काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं?'' विवियन काम की बात से दूर भागता है, अगर ऐसा ही करना था तो फिर 8 साल बाद क्यों आए बिग बॉस पर''.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 की शूटिंग पर वापस लौटे Salman Khan, आते ही लगाई घरवालों की क्लास
एकता ने लगाई रजत की क्लास
इसके बाद एकता कपूर रजत दलाल की क्लास लगाती हैं. वह रजत के गलत बर्ताव और अविनाश पर अपनी ताकत दिखाने वाले व्यवहार को लेकर लताड़ती हैं. एकता ने इस दौरान कहा कि, '' वो (अविनाश)छोटा है, आप उसके सामने खड़े हो, तो कोई बड़े तोप नहीं बन रहे हो.' आप असल में दबाव दिखा रहे हो अपना''. आपने घर में अगर मेरे पापा का नाम भी लिया होता, मैं घर के अंदर आपको समझाने और सीखाने, क्या मतलब होता है उसका. इस दौरान एकता अपने हाथ से एक जोरदार थप्पड़ मारने का इशारा कर रही थीं.
BIGG BOSS 18 PROMO
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) November 7, 2024
Tomorrow
|| #WeekendKaVaar | EKTA KAPOOR NE LI GHARWALO KI CLASS || #VivianDsena #Chahat #RajatDalal#BiggBoss18 #BiggBoss @BB24x7_ pic.twitter.com/BbRgjN85Xw
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Chahat Pandey के लिए इस कंटेस्टेंट से भिड़े Rajat Dalal, दे डाली धमकी
चाहत पांडे पर भड़की एकता
इस प्रोमो में दिखाया गया कि उन्होंने चाहत पांडे पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने चाहत के वुमन कार्ड प्ले करने के बर्ताव को लेकर बात की और कहा कि, नेशनल टेलीविजन पर एक लड़की को ऐसा बोला. आप मुझसे ऐसे क्यों बात कर सकते हैं, क्योंकि मैं एक लड़की हूं. तो मैं आपको एक बात बता दूं कि आप एक खिलाड़ी हैं. आप औरत और मर्द का प्रॉब्लम नहीं बना सकते. आप सारी औरतों के लिए बात करती हैं, लेकिन आप खुद के लिए लड़िए.
वहीं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि विवियन या रजत की क्लास लगने के बाद, उनके क्या रिएक्शन होते हैं. सलमान खान नए प्रोमो में कहीं भी नजर नहीं आए है, ऐसा लग रहा है कि इस शुक्रवार सलमान ने वीकेंड का वार मिस किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: Salman Khan की जगह वीकेंड का वार में पहुंची Ekta Kapoor, लगाई Vivian और Rajat Dalal की क्लास