बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. वहीं, हाल ही में दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) बिग बॉस 18 के घर के नए टाइम गॉड बने हैं. हालांकि विवियन डीसेना (Vivian Dsena) इस फैसले से न खुश हैं और वह लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इन सभी के बीच विवियन और दिग्विजय एक दूसरे से भिड़ गए हैं.
दरअसल, बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को दिग्विजय राठी के साथ लड़ते हुए देखा गया है. विवियन ने इस दौरान कोई भी काम घर में नहीं करने का फैसला लिया है, जब तक दिग्विजय टाइम गॉड रहेंगे. विवियन कहते हैं, '' मैं कोई काम नहीं करूंगा. मुझे जैसे को तैसा करने की आदत है. जब तक आप टाइम गॉड हैं, मैं कोई काम नहीं करूंगा. मेरी ड्यूटी का नाम मेरी मर्जी है. विवियन के बाद अविनाश मिश्रा भी घर में अपनी ड्यूटी करने से मना करते हैं.
यह भी पढ़ें- Salman Khan ने छोड़ा Bigg Boss 18? अब ये एक्टर करेगा होस्ट!
विवियन-अविनाश ने किया दिग्विजय को परेशान
इसके चलते दिग्विजय ने अविनाश और विवियन को घर में खाना न देने का फैसला लिया. दिग्विजय कहते हैं, '' जब आप लोग कोई काम नहीं करेंगे, तो खाना भी नहीं मिलेगा. इसके तुरंत बाद विवियन और अविनाश ने अपना खाना खुद बनाने की कोशिश की, लेकिन दिग्विजय उन्हें रोकने लगे. इसके बाद विवियन दूसरा पैकेट लेने लगे और वो अविनाश की ओर फेंकते है. इसके कारण दिग्विजय बुरी तरह से परेशान होते हैं.
Tomorrow Episode - Time God Digvijay vs Vivianpic.twitter.com/lrD1m2E1GR
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 21, 2024
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Salman Khan ने लगाई Avinash-Dighvijay की क्लास, Ashneer Grover पर भी भड़के दबंग खान, देखें वीडियो
विवियन डीसेना ने टॉर्चर राउंड का काम छोड़ दिया था और उनकी जगह पर एलिस कौशिक अंदर गई थीं. हालांकि बाद में ग्रुप को लगा कि ईशा टाइम गॉड बनने लायक हैं और इसके बाद एलिस की जगह ईशा को भेजा गया. करण वीर मेहरा भी बाकी ग्रुप्स के निशाने पर आ गए और जल्द ही टाइम गॉड की रेस से बाहर हो गए.
ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
इस हफ्ते दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, ऐलिस कौशिक, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा नॉमिनेट हुए हैं. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते किसका सफर खत्म होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: Digvijay ने Avinash-Vivian को किया खाना देने से इनकार, दोनों कंटेस्टेंट ने मिलकर की ये हरकत, Video