बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आए दूसरे दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है. बीते सप्ताह जहां करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की दोस्ती खत्म हो गई. वहीं, अब शो में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है. दरअसल, शुक्रवार को 20 दिसंबर को आने वाले एपिसोड में बिग बॉस 18 के मिड वीक में एलिमिनेशन देखने को मिला है. श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) , जो इस सप्ताह टाइम गॉड बनी थीं, उन्होंने बाकी के कंटेस्टेंट को रैंकिंग देने के लिए कहा जाएगा. उसी रैंकिंग के मुताबिक छह कंटेस्टेंट एलिमिनेशन के खतरे में पहुंच जाते हैं, जिसमें से एक कंटेस्टेंट की छुट्टी कर दी जाती है.
दरअसल, एक्स अकाउंट बिग बॉस तक के मुताबिक दिग्विजय राठी को बिग बॉस 18 से बाहर कर दिया जाएगा. श्रुतिका ने चाहत पांडे, कशिश कपूर, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा को सबसे कम रैंकिंग दी है. घर के 13 सदस्यों में से 8 ने दिग्विजय के खिलाफ वोट किया और उन्हें बाहर कर दिया.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में अपने खास दोस्त के साथ पहुंची Shalini Passi,आएगा नया ट्विस्ट
फैंस हुए दिग्विजय के एलिमिनेशन से नाराज
दिग्विजय के एलिमिनेशन से फैंस काफी नाराज है. फैंस का कहना है कि ये एलिमिनेशन सही नहीं है. फैंस ने यहां तक दावा किया कि दिग्विजय को लगातार दर्शकों से भारी वोट मिल रहा है और वो दर्शकों की वोटिंग के आधार पर उसे बाहर नहीं कर पा रहे हैं तो मेकर्स ने दिग्विजय के खिलाफ इस मिड वीक एलिमिनेशन प्लानिंग की.
🚨 BREAKING & EXCLUSIVE!
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 19, 2024
Digvijay Rathee is EVICTED from Bigg Boss 18 house.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra को पसंद करती हैं Chum Darang, रिश्ते को बताया कॉम्प्लिकेटेड
फैंस ने मेकर्स पर लगाया आरोप
एक यूजर ने कमेंट किया- दिग्विजय राठी का एलिमिनेशन दिल तोड़ने वाला है. उन्हें निर्माताओं ने धमकाया था. वह घर के कई अन्य कंटेस्टेंट से बेहतर हैं. दूसरे ने लिखा- जरा सोचिए कि दिग्विजय राठी कितने शक्तिशाली होंगे कि रजत दलाल और उसकी चार फीमेल शैतान उसे एलिमिनेट करने के लिए विवियन के चुगली गैंग की तिगड़ी के साथ इकट्ठा हो गए हैं और करण वीर मेहरा यह सब देखकर कितना हेल्पलेस महसूस कर रहे होंगे.
इस दिन होगा फिनाले
वहीं, इस ड्रामे के बाद उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड का वार एपिसोड में एक और एविक्शन होगा. अगले एक महीने में शे से कई हैरान करने वाले एलिमिनेशन हो सकते हैं, क्योंकि अगले हफ्ते से बिग बॉस के घर के अंदर सिर्फ 12 लोग बचेंगे और ग्रैंड फिनाले कथित तौर से 19 जनवरी को होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Digvijay Rathee होंगे Bigg Boss 18 के मिड वीक में एलिमिनेट? फैंस को लगा झटका