सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड का वार की होस्टिंग के लिए बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में वापस लौट आए हैं. उन्होंने आते ही घर वालों की क्लास लगाई है. सलमान ने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से उनके घर में योगदान को लेकर बात की है. इसके अलावा उन्होंने ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)के रिश्ते पर भी सवाल उठाए है. इसके साथ ही शो के लवबर्ड्स चुम दरंग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) से भी उनके रिश्ते को लेकर बात की है.
चुम दरंग और करण वीर मेहरा के रिश्ते को लेकर सलमान खान बात करने से पहले गाना गाने लगते हैं. वह गुम है किसी के प्यार में गाते हैं. इसके बाद वह चुम और करण से कहते हैं, '' करण आपने अभी तक ऑफिशियली उनसे पूछा नहीं है, लेकिन अपने इमोशंस उन तक क्लीयरली पहुंचाए हैं. रिश्ता होते हुए भी मना करना चाहते हैं. ऑडियंस इसको लेकर कंफ्यूज हो रही है. इसी बीच चुम कहती हैं कि, '' ऐसा कुछ नहीं है, मैं भी इन्हें बहुत पसंद करती हूं, लेकिन ये बहुत कॉम्प्लिकेटेड है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Salman Khan ने लगाई Avinash-Dighvijay की क्लास, Ashneer Grover पर भी भड़के दबंग खान, देखें वीडियो
ईशा-अविनाश के रिश्ते पर सलमान ने उठाए सवाल
चुम दरंग और करण वीर मेहरा से उनके रिश्ते के बारे में बात करने से पहले सलमान खान ने ईशा और अविनाश मिश्रा से बात की. इस दौरान सलमान कहते हैं, '' ईशा अविनाश टीवी पर बहुत सी चीजें दिखाई देती हैं, आपका अट्रैक्शन, फ्लर्टिंग और रिस्पॉन्स भी बहुत क्लीयरली दिखता है, तो ये हेजीटेशन क्यों. इसपर अविनाश कहते हैं, '' सॉफ्ट कॉर्नर है, लेकिन सिर्फ एक दोस्त की तरह. इसके आगे ईशा कहती हैं, '' मैं इस लड़के को पसंद करती हूं, मैं इसे बहुत अच्छा दोस्त मानती हूं. इसके बाद सलमान कहते हैं कि तो आप अविनाश को इतना अटेंशन क्यों देती हो और अटेंशन मांगती भी हो. मैं आपको आपकी मां का फीडबैक बताऊं. उनको लगता है आज तक उन्होंने आपको इतना क्लोजली नहीं देखा है किसी लड़के से. यह सुनकर ईशा हैरान रह जाती हैं.
#WeekendKaVaar Promo: Salman Khan calls out Vivian Dsena and questions Eisha & Avinash bondpic.twitter.com/iWhaKP3nQu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 13, 2024
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान ने खोली शिल्पा शिरोडकर के दोगलेपन की पोल, करण वीर मेहरा के लिए कही ये बात
सलमान ने दिया विवियन को रियलिटी चेक
सलमान आखिर में विवियन डीसेना को रियलिटी चेक देते हैं और कहते हैं कि वो दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने के बजाय अपने मुद्दों पर ध्यान लगाए. सलमान कहते हैं कि विवियन कभी भी किसी के साथ मुकाबला नहीं करते हैं. विवियन के इस घर में कोई मु्द्दे नहीं थे. आपका घर में एक ही मुद्दा है, जिसके लिए आपको याद रखा जाएगा. विवियन और विवियन की कॉफी. हीरो विवियन हीरो की तरह नजर नहीं आए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra को पसंद करती हैं Chum Darang, रिश्ते को बताया कॉम्प्लिकेटेड