बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनती शुरू हो गई है, जो कि 19 जनवरी 2025 को होने वाला है. शो में अब नौ कंटेस्टेंट बचे हैं, जो कि इस खिताब के लिए एक दूसरे से लड़ेंगे. फाइनलिस्ट है करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) , ईशा सिंह (Eisha Singh) , रजत दलाल, चाहत पांडे (Chahat Pandey), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar), चुम दरांग (Chum Darang) और श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) हैं. जैसे जैसे शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही ये निर्धारित करना मुश्किल होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट आखिरी सप्ताह में आगे बढ़ेंगे. इन सभी के बीच अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चुम दरांग का सपोर्ट किया है और उन्होंने नागरिकों से उनके लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की भी रिक्वेस्ट की है.
एक्स पर सीएम पेमा खांडू ने लिखा, '' मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की बेटी चुम दरांग रियलिटी शो बिग बॉस 18 के टॉप 9 में पहुंच गई है. उसके साथ अपनी एकजुटता दिखाएं और चुम को वोट देना न भूलें. मुझे उम्मीद है कि वह विनर बनेगी और आने वाले वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल करेगी. चुम दरांग को मेरी शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन डीसेना से निराश हुईं काम्या पंजाबी, सलमान खान ने बताया एक्टर का गेम हुआ ओवर
चुम की टीम ने सीएम को कहा शुक्रिया
चुम की टीम ने सीएम पेमा खांडू के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया और आभार जताया है. उन्होंने लिखा, '' अरुणाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पेमा खांडू सर, चुम दरांग के प्रति आपके अटूट सपोर्ट के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. बिग बॉस के घर में उनके अमेजिंग सफर ने हर अरुणाचली और पूरे उत्तर भारत को बहुत प्राउड किया है. उनकी उपलब्धियों और ऐसे मंच पर वह जिन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती है, उन्होंने न केवल हमारे राज्य की प्रतिभा को उजागर किया है, बल्कि उसे दुनिया भर में सुर्खियों में भी लाया है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के घर से बेघर हुईं Alice Kaushik? जानें क्या है सच
चुम की टीम ने आखिर में लिखा- चुम जैसे लोगों को प्रोत्साहित करने और सशक्त बनाने के लिए थैंक्स. जिनकी सफलता अनगिनत अन्य लोगों को प्रेरित करती हैं. आपका नेतृत्व ग्लोबल मंच पर अरुणाचल प्रदेश की अमेजिंग क्षमता का बखान और प्रदर्शन जारी रखता है.
टिकट टू फिनाले को लेकर हुई चुम और विवियन की भिड़ंत
इन सभी के बीच बिग बॉस 18 के टिकट टू फिनाले टास्क ने फिनाले वीक के लिए सीधे पास की पेशकश की और विवियन डीसेना और चुम दरांग ने कथित तौर पर इसके लिए दावा किया है जो उन्हें ग्रैंड फिनाले पहुंचाता है. हालांकि विवियन ने आक्रामकता और चुम दरांग के कथित अनुचित खेल के कारण ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है और चुम ने भी यह ऑफर ठुकरा दिया है. जिससे फिनाले के लिए जगह अभी खाली है और कॉम्पिटिशन पहले से ज्यादा बढ़ गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18 फिनाले के लिए चुम दरांग को मिला अरुणाचल प्रदेश के सीएम Pema Khandu का सपोर्ट