बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के बीते एपिसोड में तीन कंटेस्टेंट को एलिमिनेट कर दिया गया है. दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee), एडिन रोज (Edin Rose) और यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) को एक साथ घर से बाहर कर दिया गया है. वहीं, इसके बाद अब लेटेस्ट एपिसोड का एक नया प्रोमो मेकर्स ने रिलीज किया है, जिसमें इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट टाइम गॉड बनेगा इसका खुलासा हो गया है और इस कारण घर में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और रजत दलाल (Rajat Dalal) के बीच हाथापाई भी हो गई है.
दरअसल, वायरल प्रोमो में दिखाया गया कि टास्क के लिए सभी घरवालों को गार्डन एरिया में स्नोमैन बनाना होता है. उसके बाद कंटेस्टेंट्स को 20 लाख प्वाइंट्स मिलते हैं, जिससे वह घर वालों के लिए हफ्ते का राशन खरीद सकते हैं. इसके बाद पिछले हफ्ते की टाइम गॉड रही श्रुतिका ने पहले राउंड के लिए चुम और करण को चुना था. हालांकि चुम ने घर के राशन के लिए मिले प्वाइंट्स का इस्तेमाल टाइम गॉड बनने के लिए किया और बचे हुए एक पॉइंट से बिग बॉस ने करण वीर मेहरा को एक नींबू दिया.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Shilpa Shirodkar पर Vivian Dsena ने साधा निशाना, बदलते रिश्तों को पर कही ये बात
करण और रजत के बीच हुई हाथापाई
चुम जब घर वालों को मिलने वाला सारा राशन दांव पर लगाकर टाइम गॉड बनती हैं, तो बाकी कंटेस्टेंट बेहद नाराज हो जाते हैं. क्योंकि राशन के लिए उन्हें सिर्फ एक नींबू मिलता है. इसके बाद अविनाश कहते हैं कि नहीं सोचा ना हम लोगों के बारे में मतलबी हो. इसके बाद रजत दलाल और करण वीर मेहरा के बीच बहस शुरू हो जाती है. करण रजत की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि मारना है. दोनों बहस करते हुए एक दूसरे संग भिड़ जाते हैं और घर वाले दोनों को रोकने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra को पसंद करती हैं Chum Darang, रिश्ते को बताया कॉम्प्लिकेटेड
चुम को टाइम गॉड से हटाया
वहीं, घर में इस बहसबाजी के बाद बिग बॉस सारा राशन स्टोर रूम में रखवा देते हैं. लेकिन इस बीच सारा अरफीन कुछ राशन छिपा लेती हैं. जिसके बाद करण और चुम सारा से वह राशन मांगने की कोशिश करते हैं. लेकिन बिग बॉस चुम की लापरवाही देख उसे टाइम गॉड की पॉजिशन से हटा देते हैं, क्योंकि वह घर की जिम्मेदारियां उठाने में नाकामयाब रही हैं.
ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
बता दें कि इस हफ्ते अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, कशिश कपूर, सारा अरफीन और चाहत पांडे नॉमिनेट हुई हैं. वहीं, देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से किस कंटेस्टेंट की छुट्टी होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राशन दांव पर लगाकर टाइम गॉड बना ये कंटेस्टेंट, Rajat Dalal-Karan veer के बीच हुई हाथापाई