शुक्रवार को बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) को बाहर कर दिया था. इसके बाद अब रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में शो से एक और कंटेस्टेंट एविक्ट हो गया है. दरअसल, चाहत पांडे (Chahat Pandey) को आखिरी हफ्ते से ठीक पहले शो से बाहर कर दिया गया है. उसके बाद अब शो में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena), ईशा सिंह (Eisha Singh), रजत दलाल (Rajat Dalal), चुम दरांग (Chum Darang) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) बचे हैं.
चाहत पांडे के एविक्शन को लेकर जियो सिनेमा ने पोस्ट शेयर किया है. इसी पोस्ट पर लोग अपना रिएक्शन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'' चाहत चुगली गैंग की जगह टॉप 5 में आने की हकदार थी. विवियन, अविनाश और ईशा को चुगली गैंग का लेबल दिया गया है, क्योंकि तीनों को अक्सर ही बाकी कंटेस्टेंट के बारे में बातें करते हुए देखा गया है. एक और यूजर ने लिखा- अनफेयर अविक्शन, पक्षपाती शो, बिग बॉस के निर्माताओं के लिए शर्म की बात है. एक और यूजर ने लिखा- दिग्विजय के बाद एक और अनफेयर एविक्शन.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Karan veer पर भड़के Salman Khan, कह दी शो से बाहर आने की बात
श्रुतिका को मिले थे कम वोट
इससे पहले शुक्रवार को श्रुतिका, रजत और चाहत ने खुद को लेकर बताया था कि वह घर में रहना क्यों डिजर्व करते हैं. बिग बॉस 18 के घर में कई दर्शकों ने एंट्री ली थी और तभी दर्शकों ने तीनों कंटेस्टेंट को वोट किया था. जिसमें से देश भर के वोट्स और घर के अंदर आए दर्शकों के वोट्स में से एक के आधार पर तीनों में से कोई एक कंटेस्टेंट बाहर जाने वाला था. जिसके बाद घर के कंटेस्टेंट ने पब्लिक वोटिंग को चुना और श्रुतिका शो से बाहर हो गईं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में पहुंच Raveena ने Salman Khan संग किया डांस, बेटी Rasha और Aaman ने भी दी कड़ी टक्कर
इस दिन होगा फिनाले
इस बीच बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अगले रविवार 19 जनवरी को होगा. ग्रैंड फिनाले में आमतौर पर पांच कंटेस्टेंट होते हैं और इसलिए अगले हफ्ते भी कुछ एलिमिनेशन होने की संभावना है. सलमान के इस शो को कलर्स टीवी पर और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chahat Pandey
Bigg Boss 18 फिनाले से पहले खत्म हुआ Chahat Pandey का सफर, हुईं घर से बेदखल